Advertisement
दारोगा बहाली में फर्जीवाड़ा कर रहे आठ और गिरफ्तार, अब तक 39 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
पटना : गर्दनीबाग मैदान में दारोगा बहाली के लिए करायी जा रही शारीरिक परीक्षा में धांधली करते आठ लोग पकड़े गये हैं. यह लोग दूसरे के नाम पर दौड़ में शामिल हुए थे. बहाली के लिए शारीरिक दक्षता की जांच कर रही कमेटी ने गुरुवार को आठ लोगाें को पकड़ा और गर्दनीबाग पुलिस को सौंप […]
पटना : गर्दनीबाग मैदान में दारोगा बहाली के लिए करायी जा रही शारीरिक परीक्षा में धांधली करते आठ लोग पकड़े गये हैं. यह लोग दूसरे के नाम पर दौड़ में शामिल हुए थे. बहाली के लिए शारीरिक दक्षता की जांच कर रही कमेटी ने गुरुवार को आठ लोगाें को पकड़ा और गर्दनीबाग पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पकड़े गये लोगों में उत्तम कुमार, योगेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, अर्पण अली, राजेश कुमार, चक्रधर कुमार, राजेश कुमार, उमेश कुमार शामिल हैं. थाने में इनसे पूछताछ की गयी है. थानेदार का कहना है कि सभी आरोपितों को जेल भेजा जायेगा. गौरतलब है कि जब से दारोगा की बहाली शुरू हुई है तब से प्रतिदिन फर्जीवाड़ा करने वाले लोग पकड़े जा रहे हैं.
दरअसल लिखित परीक्षा में असली परीक्षार्थी की जगह पैसा देकर स्कॉलर को बैठाने का मामला पहले भी आ चुका है लेकिन अब शारीरिक दक्षता की परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा होने लगा है. लोग पैसा लेकर दौड़ में सफल कराने की गारंटी लेते हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को कुछ लोग दौड़ में शामिल हुए थे, इन लोगों ने एडमिट कार्ड से छेड़छाड़ किया था, जो जांच में पकड़ा गया है.
गौरतलब है कि दारोगा भर्ती परीक्षा में पहले दिन 23, दूसरे दिन 8 और गुरुवार को भी आठ लोग धरे गये हैं. बात साफ है कि भर्ती परीक्षा की पारदर्शिता को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि पुलिस की धरपकड़ से इस धंधे से जुड़े लोग हैरान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement