Hockey India League and Asia Cup: हॉकी इंडिया लीग का अगला सत्र पांच जनवरी 2026 से शुरू होगा, जिसमें महिला वर्ग में दो नयी टीमें जुड़ेंगी जिससे महिला वर्ग में छह और पुरूष वर्ग में आठ टीमें भाग लेंगी. सात साल बाद बहाल हुई लीग के पहले सत्र में एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने नीलामी के लिये आवेदन दिये थे. हॉकी इंडिया ने सोमवार को ही खिलाड़ियों के लिये आनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो खोली है जो 20 अगस्त तक खुली रहेगी.
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने मीडिया को बताया, ‘‘हीरो हॉकी इंडिया लीग के लिये इस बार 5 जनवरी से विंडो है ताकि विदेशी खिलाड़ी क्रिसमस मनाकर आराम से यहां खेलने आ सके. पिछली बार टूर्नामेंट 28 दिसंबर से शुरू हुआ था जिसे एक हफ्ते के लिये आगे बढाया गया है.’’ भोलानाथ ने दिल्ली में एमिटी यूनिवर्सिटी आनलाइन के साथ हॉकी खिलाड़ियों के लिये स्कॉलरशिप को लेकर एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कार्यक्रम से इतर यह भी कहा कि महिला वर्ग में दो नयी टीमें अगले सत्र में खेलेंगी जिनकी घोषणा जल्दी ही की जायेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘लीग में पुरूषों की आठ ही टीम होंगी लेकिन महिला वर्ग में छह टीमें खेलेंगी. टीमें तय हो गई हैं और समय आने पर खुलासा किया जायेगा. वेन्यू के बारे में बात चल रही है. सभी पक्षों से बात करके तय किया जायेगा कि कितने शहरों में मैच कराने हैं और वे कौन से शहर होंगे.’’ पिछली बार पुरूष वर्ग के मैच राउरकेला में और महिलाओं के रांची में कराये गए थे.
CALLING ALL HOCKEY STARS – PLAYER REGISTRATION NOW OPEN FOR HERO HIL 2026! 🏑
— Hockey India League (@HockeyIndiaLeag) May 19, 2025
Whether you're from India or any of the top hockey nations across the world, this is your moment.
Eligible Nations –
Men’s Teams – India, Netherlands, Belgium, United Kingdom, Germany, France,… pic.twitter.com/jv7ghpQhCj
हॉकी इंडिया महासचिव ने 27 अगस्त से सात सितंबर तक बिहार के राजगीर में होने वाले एशिया कप में पाकिस्तान की भागीदारी के बारे में पूछे जाने पर दोहराया कि वे सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार का जो फैसला होगा. हमें सरकार से जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे, हम उनका पालन करेंगे. अभी सरकार से इस विषय में कोई बात नहीं हुई है तो मैं कुछ नहीं कह सकता. लेकिन यह तय है कि एशिया कप राजगीर में और साल के आखिर में जूनियर विश्व कप तमिलनाडु में होगा और बेहद कामयाब होगा.’’
क्या पाकिस्तान आएगा भारत?
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत में सैन्य टकराव के मद्देनजर एशिया कप से पाकिस्तान के बाहर रहने की अटकलें लगाई जा रही थीं. भोलानाथ ने कहा, ‘ क्रिकेट में भी एशिया कप को लेकर इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही थी लेकिन बाद में बीसीसीआई सचिव का खंडन आ गया. आप हॉकी के लिये भी सरकार के दिशा निर्देश का इंतजार कीजिये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी के बारे में सोचते हैं और जो भी सरकार फैसला लेगी, हॉकी इंडिया पूरी तरह से उसके साथ है.’’
पाकिस्तान हॉकी टीम ने आखिरी बार 2023 में भारत में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लिया था, जो चेन्नई में खेली गई थी. पाकिस्तानी टीम भुवनेश्वर में 2014 चैम्पियंस ट्रॉफी, 2018 विश्व कप और 2021 जूनियर विश्व कप खेल चुकी है. लखनऊ में 2016 जूनियर विश्व कप में वीजा दिक्कतों के कारण पाकिस्तान ने भाग नहीं लिया था जिसके बाद मलेशिया को उतारा गया था.
इस मसले पर एशियाई हॉकी महासंघ के रूख के बारे में पूछने पर इसके उपाध्यक्ष भोलानाथ ने कहा, ‘‘मैं एएचएफ का उपाध्यक्ष हूं और हॉकी इंडिया का महासचिव भी लेकिन पद और बाकी चीजें एक तरफ है, देश और सरकार के दिशा निर्देश सर्वोपरि है.’’ इससे पहले पाकिस्तान हॉकी महासंघ के सूत्रों के अनुसार पीएचएफ ने विश्व कप के लिये क्वालीफायर इस टूर्नामेंट में अपनी टीम भेजने की इच्छा जताई है. पाकिस्तान 2023 में भारत में आयोजित पिछले विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था.
ऋषभ पंत यह स्वीकार करेंगे कि…, मिचेल मार्श ने बताया LSG कैप्टन किस बात पर होंगे राजी
प्लेऑफ की जंग में उतरेंगी DC vs MI, रोहित पर रहेंगी नजरें, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की तैयारी
हारकर भी LSG ने जीती रिकॉर्ड की बाजी, IPL इतिहास में उसके तीन बल्लेबाजों बनाया ये कीर्तिमान