29.9 C
Ranchi
Advertisement

हारकर भी LSG ने जीती रिकॉर्ड की बाजी, IPL इतिहास में उसके तीन बल्लेबाजों बनाया ये कीर्तिमान

IPL 2025 Lucknow Super Giants Record: लखनऊ सुपर जायंट्स हैदराबाद से 6 विकेट से हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. हालांकि यह हार नुकसानदेह रही, लेकिन टीम के विदेशी बल्लेबाजों ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. LSG के मार्क्रम, मार्श और पूरन इस सीजन में मिलकर किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहले विदेशी तिकड़ी बन गए हैं.

IPL 2025 Lucknow Super Giants Record: आईपीएल का 61वां मैच लखनऊ सुपर जायन्ट्स और सनराइसर्स हैदराबाद के बीच हुआ. यह मैच लखनऊ के होम ग्राउन्ड एकना में खेला गया था. लखनऊ यह मैच 6 विकेट से हार गई. इसके साथ ही वे प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो गए है. हैदराबाद के खिलाफ यह हार लखनऊ के लिए घाटे का सौदा साबित हो चुकी है पर बात अगर रिकॉर्ड बनाने की करें तो बाजी लखनऊ के खाते में उसके बल्लेबाजों ने एक अलग रिकॉर्ड ही दे दिया है. वह इस सीजन की पहली टीम बन चुकी है जिसके विदेशी बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन मारे हो. LSG के तीन बल्लेबाज एडेन मार्क्रम, मिचल मार्श और निकोलस पूरन ने अपने बल्ले से पूरे 400 रन जड़ लिए है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि तीन विदेशी खिलाड़ियों ने एक साथ किसी फ्रेंचाईजी के लिए एक ही सीजन में 400 रन मारे हो. 

हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 39 गेंदों में 65 रन मार कर की. 166.67 की स्ट्राइक रेट से मार्श ने 6 चौके और 4 छक्के मारकर यह स्कोर हासिल किया. वहीं दूसरी तरफ मार्क्रम ने 160.53 की स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों में 61 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के मारे. दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर 115 रन की साझेदारी की. जबकि निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 1 छक्का और 6 चौके की मदद से 45 रन बनाए. 

कैसे बनाया 400 रन पार का रिकॉर्ड 

मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) इस सीजन के 10वें सबसे ज्यादा रन मारने वाले खिलाड़ी है. इस सीजन में मार्श ने 157 के ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ 11 पारियों में कुल 443 रन बनाए हैं. उनका ऐवरेज 40.27 का है. उनके खाते में 5 अर्धशतक और 81 रनों की एक शानदार पारी भी है. 

19051 Pti05 19 2025 000282A
मिचेल मार्श.

एडेन मार्क्रम (Aiden Markram) की बात करें तो 148.72 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 12 पारियों में 409 रन बनाए है. उनका ऐवरेज 34.08 का है. उन्होंने 66 की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है और उनके खाते में 5 अर्धशतक हैं. 

19051 Pti05 19 2025 000300A
एडेन मार्क्रम.

वहीं निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) लखनऊ के सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाज हैं. वे इस सीजन के 9वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ीभी हैं. उन्होंने 197.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 12 पारियों में 455 रन बनाए है. 4 अर्धशतक और 87 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ उनका ऐवरेज 41.36 का है.  

19051 Pti05 19 2025 000377A
निकोलस पूरन.

बुरी तरह मैच हारी लखनऊ की टीम 

वहीं मैच की बात करे तो SRH ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया. मार्क्रम और मार्श ने पहले विकेट में 115 रन की साझेदारी की. इसके बाद पूरन के अलावा लखनऊ का और कोई भी खिलाड़ी 9 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. जिसका नतीजा यह हुआ कि लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए. LSG अगर कल का मैच जीत जाती तो उनकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बची रहतीं, पर वे 206 रन बचाने में नाकाम रहे और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए. हैदराबाद ने 18.2 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया. 

इनपुट- ऋषिका पोद्दार

वैभव सूर्यवंशी का कमाल, निकोलस पूरन और टिम डेविड भी छूट गए पीछे, बनाया ऐसा गजब रिकॉर्ड

प्लेऑफ से पहले मुंबई इंडियंस ने टीम में किया बदलाव, एकसाथ शामिल किए तीन खिलाड़ी

दिग्वेश राठी को बहस पड़ी भारी, जुर्माने के अलावा BCCI ने सुना दी कड़ी सजा, अभिषेक शर्मा को मिला ये दंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel