10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रो कबड्डी लीग : भारतीय खिलाड़ियों पर रिकॉर्ड बोली, यूपी ने नितिन तोमर को 93 लाख में खरीदा

।। विधान चंद्र मिश्र ।। नयी दिल्ली : प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन को लेकर हुए सोमवार को हुए ऑक्शन में नितिन तोमर सबसे महंगे बिके. तोमर को यूपी ने 93 लाख रुपये में खरीदा, जो अब तक के प्रो-कबड्डी इतिहास की सबसे बड़ी बोली है. रोहित को 81 लाख में बेंगलुरु ने खरीदा. […]

।। विधान चंद्र मिश्र ।।

नयी दिल्ली : प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन को लेकर हुए सोमवार को हुए ऑक्शन में नितिन तोमर सबसे महंगे बिके. तोमर को यूपी ने 93 लाख रुपये में खरीदा, जो अब तक के प्रो-कबड्डी इतिहास की सबसे बड़ी बोली है. रोहित को 81 लाख में बेंगलुरु ने खरीदा. वहीं मंजीत चिल्लर ने भी बेस प्राइस से साढ़े तीन गुणा अधिक कीमत पायी और तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
नितिन ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं ऑलराउंडर मंजीत को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख में अपने साथ जोड़ा. पिछले वर्ष हुई नीलामी में सबसे अधिक बोली मोहित चिल्लर की लगी थी, जिसे बेंगलुरु बुल्स ने 53 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार वह 46 लाख में बिके.
सोमवार को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में चल रही नीलामी में कबड्डी खिलाड़ियों पर टीमों ने पैसों की बरसात की. नितिन, रोहित व मंजीत के बाद ऑलराउंडर की लिस्ट में सबसे बड़ी बोली लगी राजेश नरवाल की लगी. उन्हें यूपी ने 69 लाख में खरीदा.
जयपुर के सह-मालिक और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने टीम के साथ मिल कर राजेश को इस सीजन के लिए भी रीटेन करने की कोशिश की, लेकिन उत्तरप्रदेश ने उनके हाथों से यह दावं छीन लिया. 20 लाख के बेस प्राइस वाले संदीप नरवाल को पुणेरी पलटन ने 66 लाख में खरीदा, तो रण सिंह को बंगाल वारियर्स ने 47.50 लाख में खरीदा.
राकेश कुमार को 45 लाख में तेलुगु टाइटंस ने खरीदा. कुलदीप सिंह को सीजन-5 के लिए यू-मुंबा ने 51.5 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. इधर जसवीर सिंह को 51 लाख में जयपुर ने खरीदा, पटना पायरेट्स ने मोनू गोयत को 44.50 लाख में खरीदा व काशिलिंग अडाके को 48 लाख में यू मुंबा ने खरीदा.
पहले दिन महंगे बिकनेवाले खिलाड़ी
नितिन तोमर (यूपी) 93 लाख
मनजीत छिल्लर (जयपुर) 75.5 लाख
सुरजीत (बंगाल वॉरियर्स) 73 लाख
राजेश नरवाल (यूपी) 69 लाख
संदीप नरवाल (पुणे) 66 लाख
अमित हूड्डा (तमिलनाडु) 63 लाख
कुलदीप (मुंबई) 51.5 लाख
रवींद्र पहल (बेंगलुरु) 50 लाख
सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
ईरान के अबोजार मोहाजेरमिघानी को गुजरात ने 50 लाख में खरीदा.
फुटबॉल. 90 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा एफसी बार्सिलोना
रियाल बना ला लीगा चैंपियन
मालगा को 2-0 से हराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें