10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारापोवा, इवानोविच और हेविट बाहर

लंदन: वर्ष 2004 की चैम्पियन मारिया शारापोवा और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अन्ना इवानोविच को महिला वर्ग में जबकि लेटिन हेविट को विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के दूसरे राउंड के मुकाबलों में आज यहां अनजान खिलाड़ियों के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा. तीसरी वरीय शारापोवा दूसरे राउंड में पुर्तगाल की […]

लंदन: वर्ष 2004 की चैम्पियन मारिया शारापोवा और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अन्ना इवानोविच को महिला वर्ग में जबकि लेटिन हेविट को विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के दूसरे राउंड के मुकाबलों में आज यहां अनजान खिलाड़ियों के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा.

तीसरी वरीय शारापोवा दूसरे राउंड में पुर्तगाल की क्वालीफायर और दुनिया की 131वीं नंबर की खिलाड़ी मिशेल जार्चर डि ब्रिटो से सीधे सेटों में 3-6 , 4-6 से उलटफेर का शिकार बनी. अंतिम 16 में जगह बनाने के लिये मिशेल की भिड़ंत इटली की कारिन नाप से होगी.

शारापोवा के हारने से पहले दूसरी वरीय विक्टोरिया अजारेंका ने घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम बाहर ले लिया था. विम्बलडन में 11 साल पहले 2002 में खिताब जीतने वाले हेविट को जर्मन क्वालीफायर डस्टिन ब्राउन ने 6-4, 6-4, 6-7, 6-2 से हराया. हेविट ने पहले दौर में 11वीं वरीय स्टेनिसलास वावरिंका को हराया था लेकिन दुनिया में 189वें नंबर ब्राउन ने उनका अभियान जल्द ही थाम दिया. ब्राउन मूल रुप से जमैका के हैं लेकिन उन्होंने 2010 में जर्मन नागरिकता ले ली थी.

महिला वर्ग में इवानोविच को कनाडा की इयुगेनी बाउचार्ड ने 6-3, 6-3 से हराया. बाउचार्ड लड़कियों के वर्ग में मौजूदा चैंपियन हैं और वह पहली बार विम्बलडन के सीनियर वर्ग में भाग ले रही हैं. उनका अगला मुकाबला 19वीं वरीय कार्ला सुआरेज नवारो से होगा.

इस बीच विम्बलडन में आज का दिन चोटों के नाम रहा तथा महिलाओं में अजारेंका सहित सात खिलाड़ी मुकाबले से हट गये. राफेल नडाल को विंबलडन के पहले दौर में हराकर उलटफेर करने वाले दुनिया के 135वें नंबर के खिलाड़ी स्टीव डार्सिस, राडेक स्टेपनेक, जान इसनर और मारिन सिलिच को भी चोटों के कारण इस टूर्नामेंट से हटना पड़ा. कजाखस्तान की यारास्लावा श्वेदोवा ने चेक गणराज्य की पेत्र क्वितोवा को वाकओवर दिया.

फ्रांस के छठे वरीय जो विल्फ्रेड सोंगा भी लातिविया के अर्नस्ट गुलबिस के खिलाफ मुकाबले में घुटने की चोट के कारण रिटायर हो गये.
ग्रैंडस्लैम इतिहास में पहली बार सात खिलाड़ी एक दिन में चोटिल होने के कारण बाहर हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें