नयी दिल्ली : क्रोएशिया के इगोर स्टिमाक भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के अगले कोच की दौड़ में सबसे आगे हैं जिसके लिये अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) गुरुवार को यहां उम्मीद्वारों का साक्षात्कार लेगा.
पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्याम थापा की अगुवाई वाली एआईएफएफ तकनीकी समिति यहां फुटबॉल हाउस में उम्मीद्वारों के साक्षात्कार लेगी. तकनीकी समिति ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के लिये कई दावेदारों में से चार उम्मीद्वारों को साक्षात्कार के लिये चुना है. इनमें दक्षिण कोरिया की तरफ से दो बार विश्व कप में खेल चुके ली मिंग सुंग और बेंगलुरू एफसी को सफलताएं दिलाने वाले अल्बर्ट रोका भी शामिल हैं.
ली मिंग सुंग और रोका के अलावा क्रोएशिया के पूर्व राष्ट्रीय कोच इगोर स्टिमाक और स्वीडन के पूर्व कोच हाकेन एरिक्सन भी दौड़ में शामिल हैं. थापा ने कहा कि उम्मीद्वारों के साक्षात्कार के बाद तकनीकी समिति चयनित उम्मीद्वार का नाम एआईएफएफ कार्यकारी समिति के पास भेजेगी.
उन्होंने कहा, स्काइपी पर इंटरव्यू लिये जाएंगे और उसके पास सबसे उपयुक्त व्यक्ति का नाम महासंघ की कार्यकारी समिति के पास भेजा जाएगा जो इस पर अंतिम फैसला करेगी. स्टीफन कांन्सटेनटाइन के इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली पड़ा हुआ है. उन्होंने भारत के इस साल के शुरू में एशिया कप में लचर प्रदर्शन के बाद अपना पद छोड़ दिया था.