मुंबई : महाराष्ट्र के 10 लाख स्कूली छात्र फीफा अंडर 17 विश्व कप से पूर्व आठ सितंबर को फुटबाल खेलेंगे. राज्य के खेल मंत्री विनोद तावडे ने यह जानकारी दी. फीफा अंडर 17 विश्व कप का आयोजन भारत में छह से 28 अक्तूबर तक किया जाएगा.
तावडे ने यहां मंत्रालय में संवाददाताओं से कहा, आठ सितंबर का कार्यक्रम मिशन मिलियन का हिस्सा है जिसका आयोजन हम टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘ ‘उस दिन पूरा महाराष्ट्र एक खेल के मैदान में बदला जाएगा. मंत्री ने कहा, मिशन मिलियन के तहत महाराष्ट्र के 30000 स्कूलों में एक लाख फुटबॉल बांटे गए हैं.