Neeraj Chopra Lieutenant Colonel Salary: भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को हाल ही में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर प्रमोट किया गया है. आज भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक और इतिहास रच दिया है. नीरज ने 90 मीटर की बाधा पार करके 90.23 मीटर का थ्रो फेंका. नीरज के कैरियर में यह एक बाधा थी, जिसे उन्होंने अब पार कर लिया है. टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा 90 मीटर पार करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए. हालांकि डायमंड लीग के दोहा चरण में लंबा दांव मारने वाले नीरज शुक्रवार को जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे. इससे पहले नीरज भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत थे. टेरिटोरियल आर्मी के तहत उन्हें यह प्रमोशन दिया गया है, जो देश के सर्वोच्च खिलाड़ियों को सम्मान देने की एक पहल मानी जाती है.
नीरज चोपड़ा अब मिलेगा वेतन
लेफ्टिनेंट कर्नल बनने के बाद अब नीरज को भारतीय सेना की ओर से बेहतर वेतन मिलेगा. इंडियन डिफेंस एकेडमी की वेबसाइट के अनुसार, इस रैंक पर सेना के अफसर को 1,21,200 से 2,12,400 रुपये तक की मासिक सैलरी दी जाती है. यह वेतन 7वें वेतन आयोग के आधार पर तय किया गया है.
नीरज चोपड़ा केवल खेल के मैदान में ही नहीं, बल्कि ब्रांड वैल्यू के मामले में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. एनडीटीवी स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लेफ्टिनेंट कर्नल बनने से पहले उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 37 करोड़ रुपये थी. नीरज हर साल करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. वह कई नामी ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं और ओलंपिक जीत के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में जीता था गोल्ड मेडल
नीरज चोपड़ा ने 2021 के टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीतकर भारत को एक और गौरव का क्षण दिया. वह लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं. इसी वर्ष 2025 में नीरज ने प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी भी की है. सेना में उनका प्रमोशन उनके खेल और देशभक्ति दोनों को सम्मान देने वाला कदम है.
यह भी पढ़ें.. Naxal Free India: छत्तीसगढ़ में 21 दिन में 31 नक्सली ढेर, कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता