Table of Contents
Saina Nehwal in Kolkata: फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी की यूथ विंग एफटीएस युवा ने रविवार को कोलकाता के गोदरेज वाटरसाइड में वार्षिक फ्लैगशिप इवेंट ‘एकल रन’ का आयोजन किया. इस महत्वपूर्ण इवेंट में 5000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने मैराथन (21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर कैटेगरी में) दौड़ लगायी. एकल रन का उद्घाटन देश की प्रसिद्ध बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने किया.
पुलिस कमिश्नर और एक्टर-एक्ट्रेस भी आये कार्यक्रम में
इस अवसर पर विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर मुकेश, एक्टर राहुल देव बोस, एक्ट्रेस देबद्रिता बसु, पायल मुखर्जी के अलावा संगठन के पदाधिकारी और सीनियर मेंबर्स शामिल हुए.

शक्तिशाली मूवमेंट बन गया है एकल रन – ऋषभ
एफटीएस युवा विंग के कोलकाता चैप्टर के प्रेसिडेंट ऋषभ सरावगी ने कहा कि एकल रन एक शक्तिशाली मूवमेंट बन गया है. इस साल के एडीशन ने संगठन के इस विश्वास को मजबूत किया है कि उसके प्रयास से सार्थक बदलाव हो रहे हैं. उन्होंने इस एकल रन में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के अलावा वॉलेंटियर्स को भी धन्यवाद दिया.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Saina Nehwal in Kolkata: साइना ने एकल रन का उद्घाटन कर सभी को गौरवान्वित किया – बागला
एकल रन के राष्ट्रीय समन्वयक गौरव बागला ने कहा कि ओलिंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने एकल रन के 7वें संस्करण का उद्घाटन करके सभी को गौरवान्वित किया है. ग्रामीण और आदिवासी भारत में बच्चों को शिक्षित करने के मिशन का समर्थन करने के लिए बागला ने साइना का आभार व्यक्त किया.
क्या है एफटीएस?
फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी (एफटीएस) एक नॉन-प्रॉफिट, नॉन-गवर्नमेंटल और वॉलेंटरी ऑर्गेनाइज़ेशन है, जो गांवों के गरीब बच्चों की मदद करता है. यह संगठन 45,352 वन टीचर स्कूल चला रहा है. ऐसे स्कूलों को आमतौर पर एकल विद्यालय कहा जाता है. 11,98,088 बच्चों को नॉन-फॉर्मल एजुकेशन दिया जाता है. एफटीएस को वर्ष 2017 में गांधी शांति पुरस्कार मिला था.
इसे भी पढ़ें
Saina Nehwal का मजाक उड़ाना केकेआर के इस स्टार को पड़ा भारी, ट्रोलिंग के बाद डिलीट करना पड़ा पोस्ट

