21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटियों ने रचा इतिहास, 20 साल बाद एशिया कप खेलेगी भारतीय टीम, AIFF ने बरसाए लाखों रुपये

India qualify for AFC U20 Women's Asian Cup : भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम ने 20 साल में पहली बार एएफसी अंडर-20 महिला एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया. यांगून में ग्रुप डी के अंतिम मैच में भारत ने म्यांमार को 1-0 से हराया. पूजा के 27वें मिनट के गोल से भारत की यंग टाइग्रेसेस ने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया. अब भारतीय टीम थाईलैंड में होने वाले एशिया कप में शिरकत करेगी.

India qualify for AFC U20 Women’s Asian Cup : भारतीय अंडर-20 महिला राष्ट्रीय टीम ने 20 साल में पहली बार एएफसी अंडर-20 महिला एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया. रविवार को यांगून के थुवुना स्टेडियम में खेले गए ग्रुप डी के आखिरी मुकाबले में मेजबान म्यांमार को 1-0 से हराकर टीम ने यह उपलब्धि हासिल की. भारत की  यंग टाइग्रेसेस ने सात अंकों के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. विंगर पूजा के 27वें मिनट में किए गए गोल ने उन्हें जोशीले घरेलू दर्शकों के सामने जीत दिलाई. यह दो दशकों बाद हुआ है, जब भारतीय टीम ने एशियन कप के लिए क्वालिफाई किया है. आखिरी बार 2006 में टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में शिरकत की थी.

पूरे मैच का ऐसा रहा हाल

यह मैच दो अलग-अलग हिस्सों में बंटा रहा. पहला हाफ भारत के नाम रहा, जबकि दूसरे हाफ में म्यांमार ने खेल पर नियंत्रण जमाया. मैच की शुरुआत में ही तीसरे मिनट में नेहा और सिबानी देवी नोंगमेइकपाम ने मिलकर मौका बनाया, जब नेहा का क्रॉस सिबानी तक पहुंचने से बस कुछ इंच दूर रह गया. मेजबानों ने दबाव झेला, लेकिन कुछ काउंटर अटैक भी किए. नौवें मिनट में यिन लून ईन के पास पर सु सु खिन गोल करने के करीब पहुंची थीं. 

समय के साथ म्यांमार ने खेल में पकड़ बनानी शुरू की, लेकिन 30वें मिनट से ठीक पहले भारत ने बढ़त बना ली. यह अटैक पूजा ने खुद दाएं छोर से काउंटर पर शुरू किया. उनका क्रॉस सभी खिलाड़ियों को पार कर गया, लेकिन दूसरी तरफ नेहा ने गेंद को वापस गोल की ओर लूप किया. इस बीच पूजा गोल के पास पहुंच चुकी थीं और गेंद उनके धड़ से लगकर जाल में चली गई. इससे भारतीय टीम को राहत मिली और वे एक गोल की बढ़त के साथ हाफ टाइम में गईं.

दूसरे हाफ में म्यांमार ने घरेलू समर्थन से उत्साहित होकर आक्रामक खेल दिखाया. 48वें मिनट में गोलकीपर मोनालिशा देवी ने सु सु खिन के शॉट को शानदार तरीके से रोका. भारत ने डिफेंस में मजबूत रहते हुए लगातार हमलों को झेला. 80वें मिनट में म्यांमार की सब्स्टिट्यूट मो प्विंट फ्यू का हेडर पोस्ट से टकराया, गेंद गोल लाइन पर लुढ़कती रही, लेकिन मोनालिशा ने डाइव लगाकर उसे दूर कर दिया. 

90वें मिनट में फ्यू का एक और शॉट डिफेंडर शुभांगी से लगकर पोस्ट से टकराया और बाहर चला गया. कुछ सेकंड बाद भारत ने काउंटर अटैक किया, जिसमें सिबानी ने सुलंजना राउल को क्रॉस दिया, लेकिन उनका हेडर भी क्रॉसबार से टकराया. लगातार दबाव के बावजूद भारत ने बढ़त बनाए रखी और दो दशकों में पहली बार क्वालीफिकेशन सुनिश्चित किया. भारत की इस जीत पर उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

ग्रुप में शीर्ष पर रहा भारत

अंडर-20 महिला टीम सात अंक के साथ ग्रुप डी में शीर्ष पर रही और रविवार को यंगून में मेजबान म्यांमार पर 1-0 की जीत के साथ अपने अभियान का समापन किया. टीम ने इससे पहले इंडोनेशिया के साथ गोल रहित ड्रॉ खेला था और तुर्कमेनिस्तान को 7-0 से हराया था. भारत ने क्वालीफायर में एक भी गोल नहीं खाया. एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप 2026 का आयोजन अप्रैल 2026 में थाईलैंड में होना है.

एआईएफएफ ने बरसाए लाखों रुपये

इस जीत के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अंडर-20 महिला टीम को 2006 के बाद पहली बार एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने पर 25,000 डॉलर (लगभग 21 लाख रुपये से ज्यादा) की नकद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की. एआईएफएफ ने इसका श्रेय भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से ‘पिछले कुछ वर्षों में निरंतर योजना और विकासात्मक प्रयासों’ को दिया है. एआईएफएफ की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अस्मिता महिला फुटबॉल लीग जैसी पहल ने जमीनी स्तर पर ढांचे को मजबूत किया है जिसके परिणामस्वरूप पिछले वर्ष पंजीकृत महिला फुटबॉलरों की संख्या में ‘232% की वृद्धि’ हुई है.

ये भी पढ़ें:-

टी20I में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम, इंडिया या ऑस्ट्रेलिया नहीं टॉप 4 पर है इन देशों का कब्जा

मासूम सी ख्वाहिश- आपको IPL के अगले सीजन भी खेलना होगा, धोनी ने दिया ऐसा दिल दुखाने वाला जवाब

सलमान खान का बड़ा खुलासा, IPL टीम खरीदने का बहुत पहले ऑफर हुआ था, लेकिन उस वक्त…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel