15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8 साल में 5 बच्चों का पिता बने रोनाल्डो ने की सगाई, इंगेजमेंट रिंग की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Cristiano Ronaldo and Georgina Rodriguez engaged after 8 years of dating: फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आठ साल के रिश्ते के बाद अपनी पार्टनर और मॉडल जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है. जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी बड़ी डायमंड एंगेजमेंट रिंग की तस्वीर साझा कर यह खुशखबरी दी. तस्वीर में उनके हाथ रोनाल्डो के हाथ पर रखे थे और ध्यान का केंद्र थी वह चमचमाती अंगूठी.

Cristiano Ronaldo and Georgina Rodriguez engaged after 8 years of dating: फुटबॉल की दुनिया के फिलवक्त सबसे बड़े स्टार्स में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आठ साल के रिलेशनशिप अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है. जॉर्जिना रोड्रिग्ज पेशे से मॉडल हैं. पुर्तगाली फुटबॉल स्टार जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. यह खुशखबरी खुद जॉर्जिना ने दी, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी विशाल एंगेजमेंट रिंग की फोटो पोस्ट की. फोटो में उनके हाथ रोनाल्डो के हाथ पर रखे हुए थे और तस्वीर की असली स्टार थी, वह बड़ी डायमंड रिंग.

ओवल-शेप डायमंड रिंग से साथ फोटो शेयर करते हुए जॉर्जिना ने कैप्शन में लिखा, “हां, मैं तैयार हूं. इस जन्म में और अपने हर जन्म में.” आठ साल का रिश्ता और पांच बच्चों का पिता बनने के बाद आखिरकार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस रिश्ते को शादी का नाम देने का फैसला किया है. 

View this post on Instagram

A post shared by Georgina Rodríguez (@georginagio)

रिंग की कीमत कितनी हो सकती है?

हालांकि इस रिंग की आधिकारिक कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 20 लाख डॉलर से 50 लाख डॉलर (लगभग 16.5 करोड़ से 41 करोड़ रुपये) तक हो सकती है.जॉर्जिना की रिंग में ओवल-कट का सेंटर स्टोन और दोनों ओर साइड स्टोन्स लगे हुए हैं. मिंट की एक खबर के अनुसार रिंग का सेंटर स्टोन D कलर और फ्लॉलेस क्लैरिटी वाला है, जिसका वजन 30 कैरेट से ज्यादा हो सकता है और इसकी कीमत करीब 50 लाख डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपये) तक हो सकती है. (Ronaldo Proposal Ring Price)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिग्ज की लव स्टोरी 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिग्ज की मुलाकात 2016 में मैड्रिड के एक गुच्ची स्टोर में हुई थी, जहां जॉर्जिना बतौर सेल्स असिस्टेंट काम कर रही थीं. यह संयोगवश हुई मुलाकात जल्द ही प्यार में बदल गई. अर्जेंटीना में जन्मी और स्पेन के जैका शहर में पली-बढ़ी जॉर्जिना ने मैड्रिड आने से पहले डांस की ट्रेनिंग भी हासिल की थी. फिलहाल रोड्रिग्ज स्पेन की एक मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. 

रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिग्ज ने 2017 की शुरुआत में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. दोनों पहली बार स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में आयोजित फीफा फुटबॉल अवॉर्ड्स के दौरान एक साथ सबके सामने नजर आए थे. जॉर्जिना की नेटफ्लिक्स सीरीज I Am Georgina में इस कपल ने अपने शुरुआती डेटिंग दिनों के बारे में बताया. अंग्रेजी ऑडियो ट्रांसलेशन के अनुसार उस समय रोनाल्डो को जॉर्जिना “उनकी उम्र से कहीं ज्यादा परिपक्व और दिलचस्प लड़की” लगी थीं. जॉर्जिना ने शो में कहा, “कई बार वह काम के बाद आते थे. मुझे याद है, एक बार वह बुगाटी में आए थे. मेरे सहकर्मी पागल हो गए थे. वे बस से आते थे और मैं बुगाटी में जाती थी. लोगों को यकीन नहीं होता था.”

रोनाल्डो का फुटबॉल करियर

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी के अलावा मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और जुवेंटस के भी स्टार खिलाड़ी रहे हैं. देश, क्लब और लीग से खेलने के बाद रोनाल्डो फिलहाल सऊदी अरब के अल-नास्र क्लब से जुड़े हैं. हालांकि, इस सगाई को लेकर उन्होंने अभी तक सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिग्ज के बच्चे 

इन सालों में जॉर्जिना और रोनाल्डो ने एक प्यारा परिवार बनाया, जिसमें उनके पांच बच्चे हैं, क्रिस्टियानो जूनियर, ट्विन्स ईवा और माटेओ, अलाना और बेला. दोनों ने बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी बखूबी संभाली, लेकिन उनकी जिंदगी में दुख का दौर भी आया, जब 2022 में उन्होंने अपने नवजात जुड़वां में से एक बेटे एंजल को खो दिया, हालांकि बेटी बेला पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं. 

ये भी पढ़ें:-

सपनों की गाड़ी नहीं चला पाएंगे आकाश दीप, यूपी परिवहन निगम ने भेज दिया नोटिस, जानें क्या हुई गड़बड़

Asia Cup 2025: बुमराह के खेलने की संभावना, अक्षर-गिल के बीच उप कप्तानी की होड़, इन खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय

Viral Video: रन लेने के लिए चढ़ना होगा पहाड़, रनआउट का टेंशन भी खत्म, देखें फनी वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel