19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सपनों की गाड़ी नहीं चला पाएंगे आकाश दीप, यूपी परिवहन निगम ने भेज दिया नोटिस, जानें क्या हुई गड़बड़

Akash Deep served notice on newly bought car : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद आकाश दीप ने घर लौटकर काले रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी और सोशल मीडिया पर इसकी खुशी साझा की. कुछ दिनों बाद ही उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने उन्हें हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के बिना गाड़ी चलाने पर नोटिस जारी कर दिया. यह मामला अब उनके लिए कानूनी परेशानी का कारण बन गया है.

Akash Deep served notice on newly bought car : भारत के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में 28 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाश दीप शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने घर लौटने पर काले रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने की खुशी सोशल मीडिया पर साझा की थी. अपने सपनों की कार खरीदने की खुशी जाहिर करने के कुछ ही दिनों बाद, आकाश दीप इसके कारण कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने उन्हें हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के बिना गाड़ी चलाने के लिए नोटिस जारी किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश दीप की गाड़ी को बिना अनिवार्य नंबर प्लेट के देखा गया, जिसके बाद अधिकारियों ने नोटिस जारी किया. परेशानी सिर्फ खिलाड़ी तक सीमित नहीं रही, लखनऊ स्थित डीलरशिप पर भी कार्रवाई की गई है, जिसने उन्हें कार बेची थी. अधिकारियों का आरोप है कि डीलर ने अनिवार्य रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं की और हाई सिक्योरिटी नंबर लगाकर गाड़ी डिलीवर नहीं की. नतीजतन, डीलरशिप का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है और उसे 14 दिनों के भीतर औपचारिक स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है.

इंग्लैंड से लौटने के बाद रक्षाबंधन के मौके पर लखनऊ में कार की डिलीवरी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, “ड्रीम डिलीवर्ड. चाबी मिल गई. अपने सबसे खास लोगों के साथ.” इसके साथ परिवार और नई गाड़ी के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं.

आकाश दीप ने जो टोयोटा फॉर्च्यूनर का टॉप मॉडल खरीदा है, उसकी कीमत लगभग 62 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. दरअसल, वायरल तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि शोरूम ने आकाशदीप को बिना रजिस्ट्रेशन और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ही गाड़ी सौंप दी, जबकि परिवहन विभाग के निर्देश के अनुसार, बिना HSRP के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं चल सकता.

शोरूम ने नियम का नहीं किया पालन

सभी शोरूम को पहले ही इस नियम की जानकारी और पालन का आदेश दिया गया था, लेकिन लखनऊ के इस डीलर ने नियमों को नजरअंदाज कर क्रिकेटर को गाड़ी डिलीवर कर दी. आकाशदीप ने यह कार अपनी बड़ी बहन, जो कैंसर से पीड़ित हैं और परिवार को खुशी देने के लिए खरीदी थी. उसी दिन कार की डिलीवरी भी कर दी गई. लेकिन गाड़ी बिना नंबर प्लेट और रजिस्ट्रेशन के दिए जाने पर परिवहन विभाग सख्त हो गया. एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीलर ने केवल फैंसी नंबर की बुकिंग रिसीट जारी की, जिसमें नंबर अलॉट था. शोरूम का कहना है कि नंबर तो मिल गया था, लेकिन HSRP उस दिन तैयार नहीं हो पाई क्योंकि शनिवार होने के कारण टैक्स कट नहीं सका और टैक्स कटने के बाद ही प्लेट जनरेट होती है.

इंग्लैंड दौरे पर आकाश दीप का प्रदर्शन

आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जो 2-2 से ड्रॉ रही. तीन टेस्ट में खेलते हुए उन्होंने 13 विकेट लिए. उन्होंने इस दौरे पर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट में एजबेस्टन में 10 विकेट लेकर भारत को यादगार जीत दिलाई. उन्होंने अंतिम टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 रन की पारी खेली, जिसने भारत को जीत दिलाने और सीरीज को लेवल करने में मदद की. 

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025: बुमराह के खेलने की संभावना, अक्षर-गिल के बीच उप कप्तानी की होड़, इन खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय

ट्रॉफी समारोह में क्यों शामिल नहीं हुए सचिन और एंडरसन, गावस्कर ने ECB पर लगाया बड़ा आरोप

Viral Video: रन लेने के लिए चढ़ना होगा पहाड़, रनआउट का टेंशन भी खत्म, देखें फनी वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel