9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभमन गिल को T20 World Cup टीम से बाहर किए जाने से भड़के योगराज सिंह, कपिल का दिया उदाहरण

T20 World Cup: टेस्ट और वनडे के युवा कप्तान शुभमन गिल को आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी गई है. यह अब भी चर्चा का विषय है और इसमें पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी कूद पड़े हैं. उन्होंने महान कपिल देव का उदाहरण देकर समझाया कि एक या दो मैच में खराब प्रदर्शन पर आप किसी को टीम से बाहर नहीं कर सकते.

T20 World Cup: भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखना अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं, खासकर तब जब उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत की उप-कप्तानी की थी. टीम के संतुलन और योजनाओं के लिहाज से देखा जाए तो यह फैसला जायज लग सकता है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उन्हें कप्तानी का मौका देने के बाद आखिरी समय में टीम से बाहर करना चयनकर्ताओं की योजना और संदेश पर सवालिया निशान लगाता है. शुभमन ने एशिया कप के दौरान इस साल की शुरुआत में भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी की और उन्हें तुरंत फिर से उप-कप्तानी सौंप दी गई.

टी20I में गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं

टी20 इंटरनेशनल में गिल शीर्ष क्रम में पूरी तरह से स्थान बनाने में असफल रहे और 15 मैचों में 137.26 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने चयनकर्ताओं द्वारा शुभमन को टीम से बाहर रखने के फैसले पर सवाल उठाते हुए आश्चर्य व्यक्त किया और तर्क दिया कि कुछ कम स्कोर किसी खिलाड़ी के कद, भूमिका और राष्ट्रीय टीम के लिए उसके दीर्घकालिक मूल्य पर भारी नहीं पड़ने चाहिए. उन्होंने कुछ पूर्व के उदाहरण भी दिए और कहा कि शुभमन पर भरोसा दिखाना चाहिए था.

उप-कप्तान को टीम से बाहर क्यों किया

योगराज ने रविश बिष्ट के यूट्यूब शो में कहा, ‘शुभमन गिल उप-कप्तान हैं. उन्हें टीम से बाहर करने का क्या कारण है? सिर्फ इसलिए कि वे 4-5 पारियों में असफल रहे? भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जो 100 मौकों में से मुश्किल से 10 मैचों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं.’ चयन प्रक्रिया की आलोचना जारी रखते हुए, योगराज सिंह ने अभिषेक शर्मा का उदाहरण देते हुए सवाल उठाया कि क्या कुछ असफलताओं के बाद युवा खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर कर दिया जाएगा. उन्होंने चयनकर्ताओं द्वारा लिए जाने वाले असंगत और जल्दबाजी वाले फैसलों के खिलाफ चेतावनी दी.

बिशन सिंह बेदी ने कपिल पर दिखाया था भरोसा

उन्होंने आगे कहा, ‘युवा अभिषेक शर्मा कुछ साल पहले आए थे. अगर वह चार पारियों में असफल होते हैं तो क्या आप उन्हें भी टीम से बाहर कर देंगे?’ इस बीच, योगराज, जिन्होंने पहले कपिल देव के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों के बारे में बात की थी, ने याद किया कि कैसे बिशन सिंह बेदी ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी कप्तानी के दौरान दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का समर्थन किया, भले ही कपिल बल्ले और गेंद दोनों से संघर्ष कर रहे थे, और टीम में उनके समग्र महत्व को समझते थे. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको महान कपिल देव का उदाहरण देता हूं. जब हम बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में पाकिस्तान दौरे पर गए थे, तब बल्ले और गेंद से असफल होने के बावजूद कपिल देव मैच खेलते रहे, लेकिन बिशन सिंह बेदी ने फिर भी उन्हें इंग्लैंड के अगले दौरे पर अपने साथ ले लिया.’

ये भी पढ़ें…

मैं पाकिस्तान का अश्वेत मुस्लिम हूं…, Usman Khawaja ने ली क्रिकेट से इमोशनल विदाई

वह अपने पिता सचिन की तरह बैटिंग करता है, योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर में खोजा नया टैलेंट

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel