31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2025: एमएस धोनी से हो रही है ऋचा घोष की तुलना, छक्का लगाकर जीता मैच

WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से होने लगी है. उन्होंने महिला प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है.

WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने शुक्रवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 18.3 ओवर में 202 रन बना लिए, उसमें ऋचा ने मैच जिताने वाला छक्का भी लगाया. विकेटकीपर-बल्लेबाज को 27 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली और उनको इस प्रदर्शन के लिए लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. ऋचा की इस बल्लेबाजी के बाद उनकी तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से होने लगी है. सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं.

एलिसा पेरी ने भी जड़ा अर्धशतक

ऋचा घोष के नाबाद अर्धशतक के अलावा एलिस पेरी ने भी 34 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेलकर अर्धशतक जमाया. दूसरी ओर, कनिका आहूजा ने घोष के साथ मैच विजयी साझेदारी की और 13 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऋचा ने डिएंड्रा डॉटिन की शॉर्ट लेंथ डिलीवरी को मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाकर आरसीबी को WPL के इतिहास में सबसे बड़ा सफल लक्ष्य हासिल करने में मदद की.

MI vs DC Live Streaming Details: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

यूपी वारियर्स के खिलाफ गलतियां सुधारने उतरेगा गुजरात जाएंट्स, जानें फ्री में कहां देख पाएंगे लाइव मैच

ऋचा ने पावर हिटिंग का बेहतर नमूना किया पेश

ऋचा की पावर हिटिंग के लिए ही उनकी तुलना एमएस धोनी से की जा रही है. धोनी छक्का और चौका लगाकर कई मैच में अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं. गुजरात की पारी की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने एश्ले गार्डनर की 37 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 201/5 का स्कोर बनाया. इस बीच बेथ मूनी (56) ने भी अर्धशतक जमाया. आरसीबी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रेणुका सिंह ने दो विकेट झटके.

कप्तान मंधाना ने भी की ऋचा की तारीफ

मैच के बाद बोलते हुए ऋचा ने कहा, ‘मैंने बस अपने स्वाभाविक खेल पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की. हम हमेशा सकारात्मक थे और इस लक्ष्य का पीछा करने का विश्वास रखते थे. तैयारी वास्तव में मददगार थी क्योंकि हमारे पास इस तरह के लक्ष्य थे और उन स्थितियों ने वास्तव में हमारी मदद की. योजना सिर्फ गेंद को देखना और गेंद को मारना था.’ कप्तान स्मृति मंधाना ने भी ऋचा की जमकर तारीफ की और कहा कि जीतने वाली टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें