WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने शुक्रवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 18.3 ओवर में 202 रन बना लिए, उसमें ऋचा ने मैच जिताने वाला छक्का भी लगाया. विकेटकीपर-बल्लेबाज को 27 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली और उनको इस प्रदर्शन के लिए लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. ऋचा की इस बल्लेबाजी के बाद उनकी तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से होने लगी है. सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं.
एलिसा पेरी ने भी जड़ा अर्धशतक
ऋचा घोष के नाबाद अर्धशतक के अलावा एलिस पेरी ने भी 34 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेलकर अर्धशतक जमाया. दूसरी ओर, कनिका आहूजा ने घोष के साथ मैच विजयी साझेदारी की और 13 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऋचा ने डिएंड्रा डॉटिन की शॉर्ट लेंथ डिलीवरी को मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाकर आरसीबी को WPL के इतिहास में सबसे बड़ा सफल लक्ष्य हासिल करने में मदद की.
Richa Ghosh is the mirror image of legend MS Dhoni https://t.co/15mzyKFBv6
— MOHAMMADUL ISLAM (@786MOHAMMADUL) February 14, 2025
Richa Ghosh has already surpassed the legacy of Ms dhoni.
— Y (@EpicKohlii) February 14, 2025
Honestly, I rate Richa over Dhoni as a finisher. Dhoni can only dream to finish a match like this. pic.twitter.com/0WNQSL4ScV
— Kaisar (@imkaisar53) February 14, 2025
ऋचा ने पावर हिटिंग का बेहतर नमूना किया पेश
ऋचा की पावर हिटिंग के लिए ही उनकी तुलना एमएस धोनी से की जा रही है. धोनी छक्का और चौका लगाकर कई मैच में अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं. गुजरात की पारी की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने एश्ले गार्डनर की 37 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 201/5 का स्कोर बनाया. इस बीच बेथ मूनी (56) ने भी अर्धशतक जमाया. आरसीबी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रेणुका सिंह ने दो विकेट झटके.
कप्तान मंधाना ने भी की ऋचा की तारीफ
मैच के बाद बोलते हुए ऋचा ने कहा, ‘मैंने बस अपने स्वाभाविक खेल पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की. हम हमेशा सकारात्मक थे और इस लक्ष्य का पीछा करने का विश्वास रखते थे. तैयारी वास्तव में मददगार थी क्योंकि हमारे पास इस तरह के लक्ष्य थे और उन स्थितियों ने वास्तव में हमारी मदद की. योजना सिर्फ गेंद को देखना और गेंद को मारना था.’ कप्तान स्मृति मंधाना ने भी ऋचा की जमकर तारीफ की और कहा कि जीतने वाली टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं.