ePaper

Women World Cup 2025 Final: फाइनल में शेफाली और दीप्ति का धमाका, भारत बना महिला वर्ल्ड कप चैंपियन

3 Nov, 2025 12:04 am
विज्ञापन
Women World Cup 2025: India Won the World Cup

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीता महिला वर्ल्ड कप का खिताब

Women World Cup 2025 Final: डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत ने साउथ अफ्रीका को दी मात. महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल को टीम इंडिया ने 52 रन से जीतकर अपने नाम किया. इस मैच में शेफाली वर्मा ने ऑलराउंंड प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई.

विज्ञापन

Women World Cup 2025 Final: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका (IND W vs SA W) की महिला टीम के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम ने 52 रन से जीत हासिल की. भारत की जीत में शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले बल्ले और फिर गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. वहीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भारत की यह फाइनल मुकाबला जीतने में मदद मिली. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड की शतकीय पारी काम नहीं आई.

बारिश से मैच शुरु होने में हुई देरी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 2 घंटे की देरी से शुरु हुआ. भारी बारिश के चलते दो बार टॉस में देरी हुई और बाद में 4:32 बजे टॉस हुआ जिसे साउथ अफ्रीका ने जीतकर अपने नाम कर लिया. मेहमान टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. इसके बाद शाम 5 बजे से मैच का लाइव प्रसारण शुरु हुआ.

भारत की धमाकेदार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने एक शानदार शुरुआत की. ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. टीम इंडिया का पहला विकेट स्मृति मंधाना (45 रन) के रुप में 104 रन के स्कोर पर गिरा. इसके बाद युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने टीम के लिए फाइनल मुकाबले में शानदार फिफ्टी लगाते हुए 78 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 87 रन की पारी खेली. वहीं टीम के लक्ष्य को 300 रन के करीब तक पहुंचाने में दीप्ति शर्मा का भी अहम योगदान रहा और उन्होंने 58 बॉल में 58 रन की पारी खेली. इसी के चलते भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत

299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने एक सधी हुई शुरुआत की कोशिश की. लेकिन 10 वें ओवर में 51 रन के स्कोर पर झटका लग गया. इस दौरान ताजमिन ब्रिट्स 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद भारत को दूसरी सफलता भी जल्द मिल गई. 62 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा. एनेके वॉश बिना खाता खोले ही आउट हो गई.

लौरा वोलवार्ड की कप्तानी पारी

साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड ने फाइनल मुकाबले में एक फाइटिंग नॉक खेली. उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाया. इसके साथ ही महिला वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं वोलवार्ड. लौरा ने 96 बॉल में अपना शतक पूरा किया था और वह 98 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेल सकी.

शेफाली और दीप्ति का ऑलराउंड प्रदर्शन

प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद सेमीफाइनल से पहले टीम के साथ जुड़ी युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में शानदार प्रदर्शन दिखाया. उन्होंने पहले अपने बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनाते हुए फिफ्टी लगाई और फिर गेंद से भी टीम को विकेट दिलाने में मदद की. शेफाली ने बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की पारी खेली वहीं गेंद से भी उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट निकाले. वहीं दूसरे छोर से दीप्ति शर्मा ने भी ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया. उन्होंने पहले बल्ले से फिफ्टी लगाई और फिर पंजा खोला. जिसके चलते भारत को यह फाइनल मुकाबला जीतने में मदद मिली.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS टी20 सीरीज मेंं भारत को झटका, BCCI ने इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

IND vs AUS: भारत ने 5 विकेट से फतेह किया तीसरा टी20, जीत में चमके अर्शदीप और सुंदर

IND W vs SA W Final: बारिश के कारण देरी, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, वोल्वार्ड्ट ने क्या गलत फैसला लिया?

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें