Suryakumar Yadav on IND vs PAK Asia Cup 2025 Super 4 Clash: भारत ने एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच जीतकर दहाड़ते हुए सुपर 4 में एंट्री ली. अपना 250वां मैच खेल रही टीम इंडिया ने ओमान के खिलाफ खूब जमकर प्रयोग किया. टीम में बदलाव किए, बैटिंग ऑर्डर में चेंज किया, 8 गेंदबाजों से बॉलिंग करवाई, हालांकि मैच भी अपने नाम किया. सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया ने संजू सैमसन की फिफ्टी की बदौलत 188 रन बनाए, जिसके जवाब में ओमान 167 रन ही बना सका. इस जीत के बाद भारत का सामना एकबार फिर से पाकिस्तान से होना है. इस महामुकाबले से पहले मेन इन ब्लू के कमांडर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हुंकार भरी है.
7 दिन में दूसरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होने वाला है. ओमान के खिलाफ मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान, पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सूर्यकुमार से एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बारे में सवाल किया.हालांकि, सूर्यकुमार के चार शब्दों के जवाब ने साफ कर दिया कि भारतीय टीम अपने अगले विरोधी पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही. मांजरेकर ने पूछा, “रविवार के पाकिस्तान मैच के लिए सब तैयार?”
इस पर सूर्यकुमार ने जवाब दिया, “सुपर 4 के लिए तैयार.” टी20ई में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का नाम लेने से परहेज किया.
क्या था भारत पाकिस्तान का एशिया कप 2025 विवाद
भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-स्टेज मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार ने विपक्षी टीम के साथ हाथ नहीं मिलाया था, जिससे विवाद खड़ा हुआ था. इस घटना के बाद PCB ने ICC से शिकायत की और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग करते हुए कई ईमेल भेजे, यह दावा करते हुए कि उन्होंने क्रिकेट की भावना को बनाए नहीं रखा. हालांकि, पाकिस्तान को अपनी वापसी की धमकी वापस लेनी पड़ी और उन्होंने दुबई में बुधवार को UAE के खिलाफ महत्वपूर्ण एशिया कप मैच खेला.
फिर होगा IND vs PAK सुपर मुकाबला
अब भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से भिड़ने वाली हैं. ऐसे में यह दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता का एक और कड़े मुकाबले में तब्दील हो गया है. जहां भारत अपनी ओर से जीतने में कोई कमी नहीं रखना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान मैच हारने के साथ ही अपने तथाकथित अपमान का बदला लेने उतरेगा. यह मुकाबला 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड में खेला जाएगा. रविवार रात में 8 बजे से शुरू होने वाले मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ऑनलाइन सोनी लिव एप पर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-
DRS तो लेना ही पड़ेगा… कुलदीप यादव ने की मनमानी; कैप्टन सूर्या का हाथ पकड़कर जबरदस्ती कर दी अपील

