16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘शर्म आनी चाहिए’, फर्जी खबर के शिकार हुए नवजोत सिंह सिद्धू; सरदार जी ने जमकर निकाली भड़ास

Navjot Singh Sidhu: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट और मशहूर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू के नाम से एक फर्जी बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कहा गया है कि सिद्धू चाहते हैं कि गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को हटाकर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप देनी चाहिए. हालांकि, सिद्धू ने इस खबर की आलोचना की है और इसे पूरी तरह से फर्जी बताया है.

Navjot Singh Sidhu: सोशल मीडिया पर फेक खबरों की भरमार देखने को मिलती है. इसका शिकार कई बार बड़ी हस्तियां हो जाती हैं. कई बार कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती. ऐसी ही एक फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट का शिकार पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने नवजोत सिंह सिंद्धू हो गए. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ठीक पहले शेयर की गई इस पोस्ट में सिद्धू के नाम से एक गलत बयान दिया गया था. पोस्ट में लिखा था, ‘अगर भारत 2027 का विश्व कप जीतना चाहता है, तो बीसीसीआई को जल्द से जल्द अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को हटाकर पूरे सम्मान के साथ रोहित शर्मा को फिर से कप्तानी सौंप देनी चाहिए.’

सिद्धू ने फर्जी खबर पर निकाली भड़ास

सिद्धू ने फर्जी टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ‘मैंने ऐसा कभी नहीं कहा, फर्जी खबर मत फैलाओ, मैंने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी. शर्म आनी चाहिए.’ बीसीसीआई के चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में, वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. शुभमन गिल को वनडे और टेस्ट में कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि 2027 का वनडे विश्व कप अभी दो साल दूर है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल वनडे टीम का हिस्सा

हाल ही में, एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में, अगरकर से विराट कोहली और रोहित शर्मा के 2027 वनडे विश्व कप में खेलने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया. बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता ने जवाब दिया कि अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. अगरकर ने कहा, ‘वे इस समय ऑस्ट्रेलिया में टीम का हिस्सा हैं. वे अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, लेकिन यह व्यक्तिगत प्रदर्शन पर जोर देने का मंच नहीं है. दो साल बाद, स्थिति का अनुमान लगाना मुश्किल है. कौन जाने, युवा खिलाड़ी उभरकर उन जगहों पर कब्जा कर लें. दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं, और हर मैच में उनका आकलन नहीं किया जाएगा.’

अगरकर ने विराट और रोहित के भविष्य के सवाल को टाल दिया

अगरकर ने आगे कहा, ‘एक बार जब वे खेलना शुरू कर देंगे, तो हम स्थिति का आकलन करेंगे. यह ट्रॉफी जीतने के बारे में है, सिर्फ रन बनाने के बारे में नहीं. ऐसा नहीं है कि अगर वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में तीन शतक बना लेते हैं, तो वे स्वतः ही 2027 विश्व कप खेलेंगे. हमें पूरी स्थिति को ध्यान में रखना होगा.’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 महीने बाद वापसी हुई, लेकिन वे कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए. रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि विराट कोहली पहली बार ऑस्ट्रेलिया में शून्य पर आउट हुए.

ये भी पढ़ें…

भले ही 8 के स्कोर पर हुए आउट, लेकिन रोहित शर्मा ने दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS: नहीं चला हिटमैन का बल्ला, 8 रन बनाकर हुए आउट, Video

पहले वनडे में भारत की बुरी हार, रोहित-कोहली फेल; बल्लेबाजों ने कटाई नाक

मैच फिक्सिंग के लिए लगा था बैन, अब पाकिस्तान की ओर से डेब्यू करेगा यह 38 साल का खिलाड़ी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel