IND vs AUS: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित पर्थ में 8 रन बनाकर आउट हो गए. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए, रोहित जोश हेजलवुड की गेंद पर पवेलियन लौट गए. इस छोटे से स्कोर के बावजूद, रोहित ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, क्योंकि उन्होंने अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेला. वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए. Despite being dismissed for 8 runs Rohit Sharma achieved a major milestone
500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पांचवें भारतीय
रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले सभी फॉर्मेट में 499 मैचों में, रोहित ने 42.18 की औसत से 19,700 रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक और 108 अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है. रोहित को पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (11,221 रन) को पछाड़कर भारत के तीसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 54 रन और चाहिए थे, जिसमें से उन्होंने 8 रन बना लिए हैं. वनडे के 273 मैचों में, उन्होंने 48.76 की औसत और 92.80 के स्ट्राइक रेट से 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है.
20000 इंटरनेशनल रन बनाने के बेहद करीब रोहित
सिर्फ तीन और शतकों के बराबर रन बनाते ही रोहित 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले 14वें और ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. उनके नाम 49 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं और उनका अगला शतक उनका 50वां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक होगा, जो इससे पहले केवल नौ क्रिकेटरों और भारत के केवल दो, सचिन तेंदुलकर (100) और विराट कोहली (82) ने बनाए हैं. रोहित के साथ, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी टीम इंडिया में वापसी हुई. रोहित की तरह, कोहली भी बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहे और मिशेल स्टार्क की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 131 रनों का टार्गेट
भारतीय फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे नाकाम रहे. अब अगले मैच में देखना होगा कि दोनों स्टार खिलाड़ी कितना रन बनाते हैं. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 25 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए. बार-बार बारिश की वजह से खेल प्रभावित हुआ और ओवरों की संख्या घटाकर प्रति पारी 26 ओवर कर दी गई. भारत ने 26 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. डीएलएस पद्धति के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन चाहिए.
ये भी पढ़ें…
‘आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते’, टीम चयन पर Ajit Agarkar की बेबाक राय
Womens World Cup: सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत, करना होगा ये काम
Rohit Sharma की ऑस्ट्रेलिया में 5 धमाकेदार पारियां, ‘हिटमैन’ के नाम से ही कांपते हैं कंगारू

