Shama Mohamed On Rohit Sharma: रोहित शर्मा को लेकर दिए विवादित बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने यू-टर्न ले लिया है. कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद ने अब रोहित शर्मा की खुलकर तारीफ की है और उनके कप्तानी की सराहना की है. पिछले कुछ दिनों से शमा काफी ट्रोल हो रही थी. आइए आपको बताते हैं आखिर क्यों शमा विवादों से घिर गईं थी.
शमा ने की रोहित शर्मा की तारीफ
पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर विवादों में रहने वाली कांग्रेसी नेता शमा मोहम्मद भारतीय कप्तान की मुरीद हो गईं हैं. कुछ दिनों पहले ही रोहित शर्मा के बॅाडी शेमिंग को लेकर टिप्पणी की थी. शमा ने अपने पुराने ट्वीट को डिलीट कर दिया है. बात दें कि कांग्रेस ने भी शमा को फटकार लगाई थी और इस मामले पर नाराजगी जताई थी. कुछ दिनों पहले कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि रोहित शर्मा खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. इतना ही नहीं उन्होंने रोहित शर्मा को अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान बता दिया.
रोहित के नेतृत्व में लगातार जीत रही भारतीय टीम
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. भारत इस चैंपियन ट्रॉफी में पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड को करारी मात दी है. फिलहाल भारतीय टीम का सेमी फाइनल में स्तिथि मजबूत दिख रही है. पिछले साल ही टी20 वर्ल्ड कप में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने अफ्रीका को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की थी. 2023 में रोहित के कप्तानी में ही भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल में जगह बनाई थी.
यह भी पढ़ें.. Watch Video: स्टंप से टकराई गेंद, फिर भी आउट नहीं हुआ बल्लेबाज, चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में अजीबोगरीब घटना
यह भी पढ़ें.. अक्षर पटेल नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने क्यों आते हैं, कप्तान रोहित शर्मा के पास है इसका जवाब