14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WPL 2026: UPW vs DC का मुकाबला, जानें किसने जीता टॉस और कैसी है प्लेइंग XI?

WPL 2026: 14 जनवरी को महिला प्रीमियर लीग 2026 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स का मुकाबला है. इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही प्लेइंग इलेवन में दिल्ली की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं यूपी वॉरियर्स ने डिएंड्रा डॉटिन की जगह क्लो ट्रायोन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.

महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) में बुधवार को एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स (Delhi Capitals vs UP Warriorz) आमने सामने हैं. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली की टीम इस मुकाबले में जीत की तलाश में उतरी है क्योंकि उसे अब तक लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पडा है. वहीं यूपी वॉरियर्स (UPW) की स्थिति भी ज्यादा बेहतर नहीं है और टीम अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है.

टॉस जीतकर दिल्ली का गेंदबाजी का फैसला

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतते ही पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका मानना है कि शुरुआती ओवरों में गेंदबाज दबाव बना सकते हैं और लक्ष्य का पीछा करना आसान रहेगा. दिल्ली की टीम ने अपने पिछले मैचों में अच्छी शुरुआत के बावजूद बीच के ओवरों में गलतियां की हैं. ऐसे में गेंदबाजी से मैच पर पकड बनाने की कोशिश की जा रही है. अच्छी बात यह है कि दिल्ली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और वही संयोजन मैदान में उतारा है.

अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति

दिल्ली कैपिटल्स इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. टीम को लगातार दो मैचों में हार मिली है, जिससे उसका मनोबल जरूर प्रभावित हुआ है. दूसरी ओर यूपी वॉरियर्स की टीम अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है और सबसे नीचे चल रही है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला वापसी का सुनहरा मौका है. जीत से न सिर्फ अंक मिलेंगे बल्कि आत्मविश्वास भी बढेगा.

हार के बाद मेग लैनिंग का बयान

पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार के बाद यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने साफ कहा था कि उनकी टीम पर विरोधियों ने पूरा दबाव बना दिया. उन्होंने माना कि शुरुआती ओवरों में ज्यादा डॉट गेंदें खेलने से टीम पीछे रह गई. मेग लैनिंग ने यह भी कहा कि टीम को खासकर टॉप ऑर्डर में सुधार करने की जरूरत है. उन्होंने गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों से बेहतर तालमेल की बात कही.

दोनों टीमों की संभावित रणनीति

दिल्ली कैपिटल्स की नजर शुरुआती विकेट निकालकर यूपी वॉरियर्स को दबाव में लाने पर होगी. वहीं यूपी वॉरियर्स चाहेगी कि उसके अनुभवी बल्लेबाज लंबी पारी खेलें और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाएं. दोनों टीमों के पास अंतर्राष्ट्रीय अनुभव वाली खिलाडियां हैं, जिससे मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

दिल्ली की प्लेइंग XI- शफाली वर्मा, लिजेल ली विकेटकीपर, लॉरा वोलवार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स कप्तान, मारिजाने काप, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, एन श्री चरानी, नंदिनी शर्मा.

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग XI- किरण नवगिरे, मेग लैनिंग कप्तान, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सेहरावत विकेटकीपर, क्लो ट्रायोन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड.

ये भी पढ़ें-

KL Rahul की सीटी: सैकड़ा मारते ही मारी सीटी, आथिया या बेटी किसके लिए?

IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में राहुल का राज, केएल ने जड़ा शतक, न्यूजीलैंड को दिया 285 रन का लक्ष्य

ICC Rankings: विराट कोहली का फिर बजा डंका, 1403 दिन बाद बने नंबर-1, रोहित शर्मा को हुआ नुकसान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel