22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy 2025 पर आतंक का साया, खुफिया ब्यूरो की चेतावनी के बाद स्नाइपर्स तैनात

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान विदेशी पर्यटकों के अपहरण की साजिश के बारे में अलर्ट किया है. इसके बाद से वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. छतों पर स्नाइपर्स तैनात किए गए हैं.

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय अलर्ट भेजा, जिसमें देश की सुरक्षा एजेंसियों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाले विदेशी नागरिकों को फिरौती के लिए अपहरण करने की संभावित साजिश के बारे में आगाह किया गया. सीएनएन-न्यूज18 के अनुसार, अलर्ट में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी), आईएसआईएस और अन्य चरमपंथी समूहों सहित आतंकवादी समूहों से खतरों का उल्लेख किया गया है. पाकिस्तान की टीम रविवार को भारत से करारी हार के बाद संघर्ष कर रहा है और टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है.

पाकिस्तान में कड़ी की गई सुरक्षा

सुरक्षा खतरों की चेतावनी के बाद, पाकिस्तान ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों और उनकी टीमों की सुरक्षा की गारंटी के लिए रेंजर्स और पुलिस जैसे सुरक्षा प्रोटोकॉल नियुक्त किए हैं. यह अलर्ट पाकिस्तान द्वारा बहुप्रतीक्षित इवेंट की मेजबानी करने के फैसले के बाद जारी किया गया है, जो देश के क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. ऐसी सूचनाओं से प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी करने की सुरक्षा के मामले में पाकिस्तान की क्षमताओं पर सवाल उठाता है.

रावलपिंडी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पर्याप्त खतरों से निपटने के लिए विशेषज्ञ स्नाइपर्स को भी छतों पर तैनात किया गया है.’ पाकिस्तान के पुलिस विभाग ने पहले ही कहा है कि वे खिलाड़ियों और प्रशंसकों को कड़ी सुरक्षा प्रदान करेंगे. रिपोर्टों के अनुसार, निगरानी प्रणालियों को 10,000 AI-संचालित चेहरे की पहचान वाले कैमरों और अतिरिक्त CCTV कैमरों के साथ अपग्रेड किया गया है.

कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?

क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

पाकिस्तान ने दिया सुरक्षा का भरोसा

कराची पुलिस ने खुलासा किया कि किसी भी आपात स्थिति के लिए अतिरिक्त SWAT इकाइयां बहाल की गई हैं. कराची में उप महानिरीक्षक (DIG) मकसूद अहमद ने कहा कि शहर में रेंजर्स और पाकिस्तानी सेना जैसी एजेंसियों के साथ-साथ 5,000 से अधिक पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि लाहौर और रावलपिंडी में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह की सुरक्षा के लिए 12,000 पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. लाहौर के सुरक्षा बल में 8,000 जवान शामिल हैं, जिनमें 12 वरिष्ठ अधिकारी, 39 डीएसपी, 86 इंस्पेक्टर, 6,673 कांस्टेबल और 700 उच्च अधीनस्थ शामिल हैं. महिला प्रशंसकों की मदद के लिए 129 महिला कांस्टेबल भी तैनात रहेंगी. रावलपिंडी स्टेडियम में 5,000 से अधिक पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे, जिनमें छह वरिष्ठ अधिकारी, 15 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर, 4,000 कांस्टेबल, 500 उच्च अधीनस्थ और 100 महिला सुरक्षा कर्मी शामिल होंगे.

श्रीलंकाई टीम पर 2009 में लाहौर में हुआ था हमला

2024 में, ISKP से संबद्ध एक मीडिया आउटलेट ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें क्रिकेट को मुसलमानों के खिलाफ एक पश्चिमी हथियार के रूप में निंदा की गई और तालिबान द्वारा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन करने की आलोचना की गई. इसी संगठन से सबसे बड़ा खतरा बताया गया है. पाकिस्तान में पहले भी कुछ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. 2024 में शांगला में चीनी इंजीनियरों पर हमला और 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमला शामिल किया गया था. इन हमलों ने ऐसी घटनाओं से सुरक्षित तरीके से निपटने के लिए देश की तैयारियों पर चिंता को और बढ़ा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें