Marnus Labuschagne Stunning Catch: गाबा में खेले जा रहे दूसरे एशेज (Ashes) टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के आखिर में जो हुआ उसने मैच का रुख पलट दिया. जो रूट (Joe Root) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) आखिरी विकेट के लिए 70 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना रहे थे. दोनों बेहद सहज नजर आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड स्कोर को 350 के पार ले जाएगा. तभी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से ऐसा कमाल का कैच पकड़ा जिसने इंग्लैंड की पारी को 334 पर रोक दिया. यह कैच मैच का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुआ.
मार्नस लाबुशेन का हवाई कैच
रूट और आर्चर ने 264 पर 9 विकेट गिरने के बाद शानदार जवाबी साझेदारी की. दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चकमा देकर तेजी से रन जुटाए. आर्चर 38 पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब लाबुशेन ने स्लिप में बायीं तरफ लंबी छलांग लगाकर एक हाथ से अविश्वसनीय कैच लपका. यह कैच उस समय बेहद अहम था क्योंकि इंग्लैंड तेजी से बढ़त बना रहा था और ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ गया था.
ऑस्ट्रेलिया में जो रूट का पहला शतक
इंग्लैंड की पारी का मुख्य आकर्षण कप्तान जो रूट की नाबाद 138 रन की पारी रही. रूट ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 29 पारियों के बाद पहला शतक लगाया. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 40वां और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 23वां शतक है. रूट शुरू से ही लय में दिखे और पूरे नियंत्रण के साथ बल्लेबाजी की. उनकी इस पारी ने इंग्लैंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
जैक क्रॉली की तेज शुरुआत ने बनाया आधार
इंग्लैंड को शानदार शुरुआत जैक क्रॉली ने दी. उन्होंने तेज 76 रन बनाए और शुरूआती ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक के सामने बेहतरीन स्ट्रोक खेले. क्रॉली की यह पारी इंग्लैंड को शुरुआती बढ़त देने वाली साबित हुई. उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड थोड़ी देर के लिए दबाव में आया लेकिन रूट ने पारी संभाली और टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया.
मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ी उपलब्धि मिचेल स्टार्क का छह विकेट लेना रहा. स्टार्क ने शुरू से ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. जैसे ही कोई साझेदारी बनती स्टार्क अपने जोरदार स्पेल से उसे तोड़ देते. इस छह विकेट के साथ स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में वसीम अकरम के 414 विकेट के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया. वे अब टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म पेसर बन गए हैं.
क्या ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनेगा?
इंग्लैंड का 334 दिन रात टेस्ट के हिसाब से प्रतिस्पर्धी स्कोर माना जाएगा. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फायदा उठाकर बोर्ड पर ऐसा टोटल बना दिया है जो ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा. पिच समय के साथ धीमी और मुश्किल होती जाएगी इसलिए ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत से ही सावधानी से खेलना होगा. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 1 0 से आगे है और इंग्लैंड को यह टेस्ट बचाना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें-
मैथ्यू हेडन की बेटी ने रुट के शतक पर शेयर की मजेदार स्टोरी, वायरल हुआ रिएक्शन
पूर्व पाकिस्तानी स्टार का रिएक्शन वायरल, जब स्टार्क ने तोड़ा वसीम अकरम का 414 विकेट वाला रिकॉर्ड

