Kal ka Mausam : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 5 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा 6 और 7 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर-पश्चिम झारखंड और उत्तरी ओडिशा में ठंड की लहर जारी रह सकती है. 6 दिसंबर को उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है.
इन राज्यों में बर्फबारी की संभावना
5 और 8 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 5 और 7 दिसंबर को, जबकि उत्तराखंड में 7 और 8 दिसंबर को हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
दिल्ली में शीतलहर का पूर्वानुमान
दिल्ली में शुक्रवार को भी जहरीली हवा से कोई राहत नहीं मिली और वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार के लिए शीतलहर का पूर्वानुमान जारी किया है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. 6 दिसंबर को सुबह में धुंध नजर आ सकता है.
राजस्थान में कड़ाके की ठंड
राजस्थान के कई इलाकों में तेज सर्दी जारी है. फतेहपुर में गुरुवार रात न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक ज्यादातर इलाके शुष्क रहेंगे और ठंड का असर इसी तरह जारी रहेगा.
महाराष्ट्र और गुजरात का कैसा रहेगा मौसम
महाराष्ट्र में अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. वहीं, गुजरात क्षेत्र में अगले 7 दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. अगले 3 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : Bihar Ka Mausam: बिहार में आज से इस दिन तक आफत बनकर चलेगी पछुआ हवाएं, 4 डिग्री तक गिरेगा पारा, मौसम विभाग की चेतावनी
देश के मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्सों में अगले 7 दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.


