ePaper

10 हजार जवान, 3000 कैमरे और AI चश्मे से निगरानी… गणतंत्र दिवस पर दिल्ली अभेद किले में तब्दील

26 Jan, 2026 12:38 am
विज्ञापन
Republic Day 2026

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली अभेद किले में तब्दील

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. पूरे नई दिल्ली इलाके में 10 हजार जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. 3000 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. पुलिस को संदिग्धों की पहचान के लिए स्पेशल एआई चश्में दिए गए हैं. जमीन, आसमान और जलमार्ग तीनों जगहों पर कड़ी निगरानी की जा रही है.

विज्ञापन

Republic Day 2026: दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. नई दिल्ली इलाके में करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा एआई युक्त स्मार्ट चश्मे और सीसीटीवी कैमरों सहित उन्नत निगरानी तंत्रों के जरिए चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है. नई दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश कुमार महाला ने बताया सुरक्षा के लिए करीब 10,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जांच चौकियां, बैरिकेड लगाए गए हैं. नई दिल्ली इलाके में वीडियो एनालिटिक्स और फेस रिकग्निशन सिस्टम तकनीक से लैस 3000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. महाला ने बताया कि करीब 150 कर्मियों वाले 30 से अधिक नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे इन कैमरों से मिलने वाले ‘लाइव फीड’ की निगरानी करेंगे.

एआई चश्मे से पुलिस करेगी संदिग्धों की पहचान

पुलिस आयुक्त देवेश कुमार महाला के अनुसार सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को एफआरएस और वीडियो एनालिटिक्स से लैस एआई चश्मे दिए गए हैं. भारत में बने ये उपकरण पुलिस डेटाबेस में अपराधियों, संदिग्धों और घोषित अपराधियों के बारे में रियल टाइम डेटा देंगे, जिससे भीड़भाड़ वाले इलाकों में उनकी तुरंत पहचान संभव हो पाएगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी का चेहरा हमारे डेटाबेस से मेल खाता है, तो हम उसे तुरंत पहचान लेंगे.

गणतंत्र दिवस की धूम

पूरे देश में दिवस की धूम है. 26 जनवरी 2026 को देश अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन हो रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस की थीम वंदे मातरम् के 150 वर्ष रखी गई है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों की ओर से भव्य झांकियां पेश की जाएंगी. इस दौरान भारत अपना दम भी दिखाएगा. भारतीय सेना अपनी आधुनिक युद्ध क्षमताओं और अनुशासन का प्रदर्शन करेगी. विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भारत की एकता और विविधता को जीवंत रूप में पेश करेंगी. इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं.

ब्रह्मोस, आकाश, सूर्यास्त्र प्रणाली, अर्जुन टैंक होंगे आकर्षण का केंद्र

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में ब्रह्मोस और आकाश हथियार प्रणालियां, गहन मारक क्षमता वाला सूर्यास्त्र रॉकेट लॉन्चर प्रणाली और अर्जुन युद्धक टैंक सबसे खास आकर्षण का केंद्र होंगे. इस परेड में पहली बार नवगठित भैरव लाइट कमांडो बटालियन और शक्तिबन रेजिमेंट, ज़ांस्कर पोनी और बैक्ट्रियन ऊंट हिस्सा शामिल होंगे. अधिकारियों ने बताया कि एक और नई पहल के तहत 61 कैवेलरी के घुड़सवार दस्ते के जवान युद्धक साजो-सामान में नजर आएंगे, जबकि स्वदेशी प्लेटफॉर्म समेत सेना की प्रमुख परिसंपत्तियां जवानों के साथ चरणबद्ध युद्ध संरचना में कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ेंगी. (इनपुट भाषा)

विज्ञापन
Pritish Sahay

लेखक के बारे में

By Pritish Sahay

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें