Parvez Hossain Emon Record Century in BAN vs UAE: बांग्लादेश के 22 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन ने शारजाह में खेले गए यूएई के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने न सिर्फ शतक जड़ा, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. इमोन ने महज 54 गेंदों में 100 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने बांग्लादेश की ओर से टी20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड तमीम इकबाल के नाम था, जिन्होंने 2016 में 63 गेंदों में शतक जड़ा था. इमोन ने यह उपलब्धि उनसे 10 गेंद पहले हासिल करते हुए नया इतिहास रच दिया.
इतना ही नहीं, इमोन एक टी20I पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने 9 छक्के जड़कर 2024 में रिशाद हुसैन द्वारा बनाए गए 7 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रिशाद ने श्रीलंका के खिलाफ 2024 में यह रिकॉर्ड बनाया था. साथ ही, वे बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में शतक जड़ा है. उनसे पहले यह कारनामा केवल तमीम इकबाल कर पाए थे. दिलचस्प बात यह है कि तमीम ने यह शतक 27 साल की उम्र में जड़ा था, जबकि इमोन ने 22 साल की उम्र में ही यह मुकाम हासिल कर लिया.
HISTORY CREATED!
— RezAul KaRim (@TheRezaulKarim3) May 17, 2025
Parvez Hossain Emon becomes only the 2nd Bangladeshi to hit a T20I century!
It’s his first-ever T20I hundred, and what a way to do it — 9 huge sixes in a match.
An unforgettable knock!#BANvsUAE #ParvezHossainEmon#foryou #viral #xdaily #xgood pic.twitter.com/w5GfzATE9Q
शारजाह के मैदान पर इमोन ने छक्कों की ऐसी बारिश की कि उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और संजू सैमसन की बराबरी कर ली, जिन्होंने इसी मैदान पर एक पारी में 9 छक्के लगाए थे. वे सिर्फ क्रिस गेल के रिकॉर्ड से पीछे रहे, जिन्होंने 2018 में 10 छक्के लगाए थे. इमोन की यह पारी केवल व्यक्तिगत प्रदर्शन नहीं थी, बल्कि बांग्लादेश को जीत दिलाने में भी निर्णायक साबित हुई. इमोन ने बांग्लादेश की पारी को अंत तक संभाला और 20वें ओवर में ही आउट हुए.
UAE-Bangladesh T20Is – 1st T20I, Sharjah Cricket Stadium:
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) May 17, 2025
Player of the match Parvez Hossain Emon produced a sensational 100-run innings to spearhead Bangladesh’s 27-run win in the series opener.
The left-hander hit 9 towering 6s and 5 4s in his 54-ball innings!#UAEvBAN pic.twitter.com/q2ZEqQFXwj
मैच में यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191 रन बनाए, जिसके जवाब में यूएई की टीम 164 रन ही बना सकी. इस तरह बांग्लादेश ने मैच 27 रनों से जीत लिया.
विराट कोहली को भारत रत्न से सम्मानित करो, मिस्टर आईपीएल ने भारत सरकार से की मांग
विराट कोहली इंग्लैंड की इस टीम से खेलेंगे! संन्यास के बाद मिला शानदार ऑफर
IPL 2025 Playoff: 58 मैचों के बाद भी किसी को नहीं मिला प्लेऑफ का टिकट, ऐसा है सभी का समीकरण