Honour Virat Kohli with Bharat Ratna Suresh Raina demands: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा 12 मई को कर दी. उन्होंने भारत के लिए कुल 123 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 46.85 की औसत से, 30 शतक और 31 अर्धशतक के साथ 9230 रन बनाए. उनकी क्रिकेट की उपलब्धियां इतनी बड़ी हैं कि रिटायरमेंट के बाद भी उनके फैंस इस निर्णय को बदलने की मांग कर रहे हैं. हाल ही में रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की, जिसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके सम्मान में वानखेड़े स्टेडियम में, उनके नाम के स्टैड का नामकरण किया. अब विराट के लिए भी सम्मान की मांग उठ रही है. भारत के पूर्व क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल ने विराट की उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए भारत सरकार से उन्हें ‘भारत रत्न’ देने की मांग की है.
भारतीय खेलों के इतिहास में अब तक केवल एक ही खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है और वह हैं सचिन तेंदुलकर. महान बल्लेबाज सचिन के नाम की सिफारिश फरवरी 2014 में यह सम्मान प्रदान किया था. आज तक किसी अन्य खिलाड़ी को यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान नहीं मिला है. अब सुरेश रैना ने विराट कोहली को भारत रत्न देने की मांग की है, ताकि भारतीय क्रिकेट में उनके अतुलनीय योगदान को सम्मान मिल सके. स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में रैना ने कहा, “विराट कोहली ने जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं, भारत और भारतीय क्रिकेट के लिए जो भी किया है, उसके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न देना चाहिए.”
रैना ने BCCI से यह भी आग्रह किया कि वह कोहली से बातचीत कर उनके लिए दिल्ली में एक रिटायरमेंट मैच आयोजित करे, जिसके वे हकदार हैं. उन्होंने कहा, “मुझे यह भी लगता है कि उन्हें दिल्ली में रिटायरमेंट मैच मिलना चाहिए. उनके परिवार और कोच को वहां उनका समर्थन करने का मौका मिलता. उन्होंने देश के लिए इतना कुछ किया है, तो आपको उनसे संवाद करना चाहिए, क्योंकि वह एक विदाई मैच डिजर्व करते हैं.”
🚨 KOHLI FOR BHARAT RATNA. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2025
Suresh Raina said, "Virat Kohli should be honoured with the Bharat Ratna award for his contribution towards Indian cricket". pic.twitter.com/MkS9wCHZlO
विराट कोहली की क्रिकेट की उपलब्धियां
विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडियन टीम की घोषणा से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया. 36 वर्षीय कोहली क्रिकेट से लंबे फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इससे पहले विराट ने 2024 में टी20 विश्वकप जीतने के बाद, इसे भी अलविदा कह दिया था. अब वह केवल वनडे क्रिकेट खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था. विराट के नाम पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेंट मिलाकर 550 मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उनके नाम पर 27,599 रन हैं. 2008 में अपना डेब्यू करने के बाद से विराट के नाम पर कुल 82 शतक भी हैं.
संन्यास के बाद फैंस ने दिया ट्रिब्यूट
फिलहाल विराट आईपीएल में खेल रहे हैं. उनके टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद, शनिवार, 17 मई को वह पहली बार मैदान पर उतरते, लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया और केकेआर के खिलाफ मैच को रद्द करना पड़ा. उनके रिटायरमेंट के बाद फैंस ने इसके लिए काफी तैयारियां की थीं. शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे थे, जिन्होंने भारत की सफेद टेस्ट जर्सी पहनकर कोहली को ट्रिब्यूट दिया. यह सीन उस क्रिकेटर के लिए बिल्कुल सटीक था, जिसने सफेद कपड़ों में खेले जाने वाले टेस्ट क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया.
विराट कोहली इंग्लैंड की इस टीम से खेलेंगे! संन्यास के बाद मिला शानदार ऑफर
IPL 2025 Playoff: 58 मैचों के बाद भी किसी को नहीं मिला प्लेऑफ का टिकट, ऐसा है सभी का समीकरण
Video: फैंस ही नहीं सफेद कबूतरों ने भी कोहली को दी बधाई, आसमान में दिखा गजब का नजारा