31.4 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2025 Playoff: 58 मैचों के बाद भी किसी को नहीं मिला प्लेऑफ का टिकट, ऐसा है सभी का समीकरण

IPL 2025 Playoff Scenario for All Team after 58 Matches: आईपीएल 2025 में 58 मैचों के बाद प्लेऑफ की दौड़ बेहद रोमांचक हो गई है. कोलकाता बारिश के कारण आरसीबी से मैच रद्द होने पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जबकि बंगलुरु टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. अब केवल 6 टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं और 16 अंक भी गारंटी नहीं हैं. आइये जानते हैं, सभी टीमों के लिए क्या समीकरण बन रहे हैं.

IPL 2025 Playoff Scenario for All Team after 58 Matches: आईपीएल 2025 सीजन में अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ की दौड़ अब बेहद रोमांचक हो गई है. टीमें अब एक भी गलती की गुंजाइश नहीं छोड़ सकतीं, क्योंकि एक हार उनका सफर खत्म कर सकती है. 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (RCB) के खिलाफ बिना एक भी गेंद फेंके मुकाबला रद्द हो जाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई. दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला, जिसके बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.  

आमतौर पर, 14 अंकों वाली टीमें प्लेऑफ में पहुंच जाती हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. मई की शुरुआत में ही चार टीमें इस आंकड़े को पार कर चुकी थीं और अब 16 अंक भी प्लेऑफ के लिए पर्याप्त नहीं माने जा रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बाहर होने के बाद अब प्लेऑफ की रेस में 6 टीमें बची हैं. आइए जानें, हर टीम के पास आगे क्या रास्ता है.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

स्थानटीममैचजीतहारबेनतीजाअंकNRR
1रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु1283117+0.482
2गुजरात टाइटन्स1183016+0.793
3पंजाब किंग्स1173115+0.376
4मुंबई इंडियंस1275014+1.156
5दिल्ली कैपिटल्स1164113+0.362
6कोलकाता नाइट राइडर्स (बाहर)1356212+0.193
7लखनऊ सुपर जायंट्स1156010-0.469
8सनराइजर्स हैदराबाद (बाहर)113717-1.192
9राजस्थान रॉयल्स (बाहर)123906-0.718
10चेन्नई सुपर किंग्स (बाहर)123906-0.992

आईपीएल 2025 सभी टीमों का प्लेऑफ समीकरण

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 12 मैचों में 17 अंक जुटा लिए हैं और उनका नेट रन रेट +0.482 है. बचे हुए दो मुकाबले लखनऊ और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैं. हालांकि उनके 17 अंक उन्हें मजबूत स्थिति में रखते हैं, फिर भी उनकी प्लेऑफ योग्यता अब तक औपचारिक रूप से तय नहीं हुई है. बाहर होने की संभावना बेहद कम है, लेकिन जब तक सभी समीकरण साफ नहीं होते, तब तक कोई गारंटी नहीं दी जा सकती. IPL 2025 Playoff Scenario for RCB.

गुजरात टाइटन्स (GT) ने 11 मैचों में 16 अंक हासिल किए हैं और उनका NRR +0.793 है. उन्हें अभी दिल्ली, लखनऊ और चेन्नई से भिड़ना है. एक और जीत उन्हें 18 अंकों पर पहुंचा देगी जो प्लेऑफ के लिए लगभग निश्चित है. अगर वे सभी तीन मैच जीतते हैं तो टॉप-2 में जगह पक्की मानी जा सकती है. उनका मजबूत नेट रन रेट उनके लिए एक सेफ्टी नेट की तरह काम कर रहा है. IPL 2025 Playoff Scenario for GT.

पंजाब किंग्स (PBKS) 11 मैचों में 15 अंक और +0.376 के NRR के साथ मजबूत स्थिति में हैं. उन्हें दिल्ली, मुंबई और राजस्थान से मुकाबले खेलने हैं. एक जीत से वे 17 पर पहुंचेंगे, लेकिन यह पर्याप्त नहीं होगा. उन्हें कम से कम दो मैच जीतने होंगे ताकि प्लेऑफ की स्थिति पक्की हो सके. उनके आगामी मुकाबले काफी निर्णायक रहने वाले हैं. IPL 2025 Playoff Scenario for PBKS.

मुंबई इंडियंस (MI) ने 12 मैचों में 14 अंक जुटाए हैं और उनका नेट रन रेट सबसे बेहतर +1.156 है. उन्हें अब केवल दो मैच खेलने हैं, पहला पंजाब और दूसरा दिल्ली के खिलाफ. अगर वे दोनों मैच जीत जाते हैं, तो प्लेऑफ में जगह तय मानी जाएगी. लेकिन अगर दोनों हारते हैं, तो वे बाहर हो जाएंगे. विशेषकर दिल्ली से हार उनके लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है. IPL 2025 Playoff Scenario for MI.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) 11 मैचों में 13 अंकों और +0.362 NRR के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बने हुए हैं. उन्हें पंजाब, गुजरात और मुंबई के खिलाफ खेलना है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें इन तीन में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे. गुजरात और मुंबई जैसी मजबूत टीमों से मुकाबले उनके लिए निर्णायक रहेंगे और साथ ही उन्हें NRR में भी सुधार करना होगा. IPL 2025 Playoff Scenario for DC.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए प्लेऑफ की राह लगभग असंभव हो गई है. उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 10 अंक हासिल किए हैं और उनका NRR -0.469 है. अब उन्हें आरसीबी, गुजरात और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने तीनों बचे मुकाबले जीतने होंगे, जिससे वे 16 अंकों तक पहुंच सकें. कमजोर नेट रन रेट के कारण उन्हें कम से कम एक बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. RCB और GT के खिलाफ जीत, अन्य दावेदारों को भी नुकसान पहुंचाएगी और उन्हें थोड़ी उम्मीद दे सकती है. IPL 2025 Playoff Scenario for LSG.

डेटदिनमुकाबलासमयस्थान
18 मई 2025रविवारराजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्सदोपहर 3:30 बजेजयपुर
18 मईरविवारदिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्सशाम 7:30 बजेदिल्ली
19 मईसोमवारलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबादशाम 7:30 बजेलखनऊ
20 मईमंगलवारचेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्सशाम 7:30 बजेदिल्ली
21 मईबुधवारमुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्सशाम 7:30 बजेमुंबई
22 मईगुरुवारगुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्सशाम 7:30 बजेअहमदाबाद
23 मईशुक्रवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम सनराइजर्स हैदराबादशाम 7:30 बजेबेंगलुरु
24 मईशनिवारपंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्सशाम 7:30 बजेजयपुर
25 मईरविवारगुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्सदोपहर 3:30 बजेअहमदाबाद
25 मईरविवारसनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्सशाम 7:30 बजेदिल्ली
26 मईसोमवारपंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंसशाम 7:30 बजेजयपुर
27 मईमंगलवारलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूशाम 7:30 बजेलखनऊ
29 मईगुरुवारक्वॉलिफायर 1शाम 7:30 बजेअभी तय नहीं (TBD)
30 मईशुक्रवारएलिमिनेटरशाम 7:30 बजेTBD
01 जूनरविवारक्वॉलिफायर 2शाम 7:30 बजेTBD
03 जूनमंगलवारफाइनलशाम 7:30 बजेTBD
क्वालिफायर 1: लीग स्टेज की टॉप दो टीमें (1 और 2) आमने-सामने होती हैं. विजेता सीधे फाइनल में पहुंचता है. हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है क्वालिफायर 2 में.
एलिमिनेटर: तीसरे और चौथे स्थान की टीमें भिड़ती हैं. विजेता क्वालिफायर 2 में पहुंचता है, जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाती है.

Video: फैंस ही नहीं सफेद कबूतरों ने भी कोहली को दी बधाई, आसमान में दिखा गजब का नजारा

अपनी इच्छा से नहीं छोड़ा टेस्ट! विराट के संन्यास पर गांगुली हैरान, BCCI को चेताया, IPL 2025 फाइनल पर भी बोले

विराट कोहली हमेशा मेरे लिए हमेशा ‘चीकू’ ही रहेगा, इशांत शर्मा ने खोला बचपन का राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel