24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बांग्लादेश मैच में चैंपियंस ट्रॉफी लोगो से पाकिस्तान का नाम ही गायब, सुलग उठे पड़ोसी

Champions Trophy Logo: भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच दुबई में खेला गया. इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो में पाकिस्तान का नाम ही नहीं था. इस पर पाकिस्तानी जनता काफी नाराज दिखी.

Champions Trophy Logo: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का नाम ही बड़ा विषय बना हुआ है. 29 साल बाद आईसीसी का कोई आयोजन पाकिस्तान होस्ट कर रहा है, लेकिन यह लगातार किसी न किसी नकारात्मक विषय को लेकर चर्चा में बना हुआ है. अब नया विवाद पाकिस्तान का नाम न होने को लेकर है. दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो में पाकिस्तान का नाम ही गायब था. प्रसारकों ने ओपनिंग मैच के दौरान पाकिस्तान का नाम लिखा था, लेकिन भारत के मैच के दौरान उसका नाम गायब था. इस पर सोशल मीडिया से लेकर पाकिस्तानी मीडिया तक हैरान हैं. लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए. 

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलने का निर्णय लिया है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच कराची में खेला गया. भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में यह टेक्निकल ग्लिच कहा जा रहा है. पाकिस्तान के न्यूज वेबसाइट के अनुसार आईसीसी ने इसे तकनीकी समस्या बताया है. लाइव मैच के दौरान इसे सुधारा नहीं जा सकता था, इसलिए इसे अगले मैच में सुधार लिया जाएगा. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को चर्चा का विषय मिल गया. लोगों ने इस पर तरह तरह के कमेंट किए. Champions Trophy Logo Pakistan name Missing.

चैंपियंस ट्रॉफी मैच लोगो से पाकिस्तान का नाम गायब

नाराज हुए पाकिस्तानी, कहा- क्या सचमुच? ऐसा कैसे हो सकता है कि पाकिस्तान का नाम नहीं है?

एक यूजर ने कहा कि आईसीसी ने इसे मान लिया है, यह टेक्निकल इशू है.

वहीं भारतीय प्रशंसक इससे काफी आनंदित दिखे

आपको बता दें कि पाकिस्तान का नाम ही विवाद का विषय बना था. जब भारतीय टीम की टीशर्ट पर पाकिस्तान का नाम लिखने या नहीं लिखने की बात चली थी. हालांकि जब भारतीय जर्सी का अनावरण किया गया, तो उस पर पाकिस्तान का नाम था. इसके बाद एक और विवाद भारतीय तिरंगे को लेकर आया था, जब कराची स्टेडियम में सभी देशों का झंडा था, केवल भारत को छोड़कर. फिर पीसीबी ने उस पर सफाई देते हुए कहा था, कि यहां भारत का मैच नहीं है, इसलिए नहीं लगाया है. लेकिन जब चैंपियंस ट्रॉफी की आधिकारिक शुरुआत हुई तो भारत का ध्वज पाकिस्तान के कराची में फहराता दिखा था.

चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर शानदार शुरुआत की है. अब उसका दूसरा मैच पाकिस्तान से 23 फरवरी को होगा. इसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार दिख रही है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को डबल झटका, फखर जमान के बाहर होने के बाद अब आईसीसी ने लगाया जुर्माना

यह भी पढ़ें: कैच छोड़ने के बाद कप्तान रोहित शर्मा का प्रायश्चित, बोले- ‘मैं उसको डिनर पर ले जाऊंगा’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें