PAK vs NZ, 2nd ODI: हैमिल्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे वनडे में एक अनूठा संयोग दोहराया गया. न्यूजीलैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मिशेल हे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 रन पर नाबाद रहकर इतिहास रच दिया. यह पारी सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक के लिए भी खास रही. न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई थी, जब 132 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे. ऐसे में मिशेल हे और मुहम्मद अब्बास ने टीम को संभाला. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई. अब्बास के 41 रन बनाकर आउट होते ही हे ने अपनी बल्लेबाजी का गियर बदल दिया. वह पहले संभलकर खेल रहे थे, लेकिन अंतिम ओवरों में उन्होंने गजब की तेजी दिखाई. Mitchell Hay 99* Record Inning.
मिचेल हे की पारी काफी तूफानी रही. उन्होंने अपना अर्धशतक 61 गेंदों पर लगाया, लेकिन अगले 46 रन के लिए उन्होंने केवल 17 गेंदें लीं. जब आखिरी ओवर आया, तो मिशेल हे 78 गेंदों पर 77 रन बनाकर खेल रहे थे. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने आखिरी ओवर फेंका और हे ने इस ओवर में 22 रन ठोक डाले. चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने न्यूजीलैंड को 292/8 के स्कोर तक पहुंचा दिया. लेकिन अफसोस, वह एक रन से शतक से चूक गए. हे ने 78 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्के की सहायता से 99 रन बनाए.
एक दुर्लभ रिकॉर्ड, 16वें बल्लेबाज बने हे
Mitchell Hay Record: मिशेल हे वनडे क्रिकेट में 99 रन पर नाबाद रहने वाले 16वें बल्लेबाज* बन गए हैं. खास बात यह है कि न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले वह सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले, साल 1981 में ब्रूस एडगर भारत के खिलाफ ऑकलैंड में 99 रन पर नाबाद* रहे थे. इतना ही नहीं, हे ने यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने वाले पहले न्यूजीलैंड विकेटकीपर होने का सम्मान भी हासिल कर लिया. इससे पहले, एंडी फ्लावर (1999) और स्वप्निल पाटिल (2014) के अलावा किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज ने यह कारनामा नहीं किया था. वहीं भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग एक मात्र बल्लेबाज हैं, जो 99 रन पर नॉट आउट रहे हैं. सहवाग 2010 में श्रीलंका के खिलाफ डांबुला में 100 रन से केवल 1 रन दूर रहकर मैदान से वापस लौटे थे.
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने किया संघर्ष
न्यूजीलैंड की पारी में मिशेल हे के अलावा मुहम्मद अब्बास ने भी 41 रन बनाए, जिससे टीम 292 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर सकी. पाकिस्तान के गेंदबाजों की बात करें, तो मोहम्मद वसीम जूनियर और सुुफियान मुकीम ने दो-दो विकेट झटके, जबकि हारिस रऊफ, फहीम अशरफ और आकिफ जावेद ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. दूसरी पारी में भी पाकिस्तान की हालत ठीक नहीं है, उसने 150 रन के अंदर ही अपने 8 विकेट गंवा दिए हैं और उसकी हार अब निश्चित दिख रही है.
ऐसे ही नहीं हारा लखनऊ, जहीर खान की शिकायत सुनिए, बताया- क्यूरेटर ने किया खेला
श्रेयस अय्यर का जवाब नहीं! एक साथ तोड़े धोनी-गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड, शेन वार्न की बराबरी कर मचाई हलचल
मैच जीतकर पंजाब किंग्स ट्रोल मूड में, ऋषभ के बाद दिग्वेश को भी चिढ़ाया, सेलीब्रेशन का ऐसे बनाया मजाक