16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कीवी तो नहीं, लेकिन खिलाड़ी जरूर उड़ते हैं, अब न्यूजीलैंड के इस होनहार ने लिया हवाई कैच, Video

NZ vs PAK, 1st T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. इस मैच में टिम रॉबिंसन का एक कैच चर्चा का विषय बन गया है. Tim Robinson Stunning Catch

NZ vs PAK, 1st T20I: न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय पक्षी कीवी को माना जाता है. वह उड़ नहीं सकता, लेकिन दौड़ने में उसका कोई सानी नहीं. 19 किमी की रफ्तार से वह दनदनाते हुए दौड़ता है. लेकिन क्रिकेट के खेल में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अपने राष्ट्रीय आइकन की यह कमी पूरी करते हैं. चैपियंस ट्रॉफी में ग्लेन फिलिप्स ऐसा गजब ढा रहे थे, अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एक और खिलाड़ी ने उड़ते हुए जबरदस्त कैच पकड़ा है. जिसने भी यह कैच देखा उसने दांतो तले उंगली दबा ली. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी टिम रॉबिन्सन ने ऐसा अविश्वसनीय कैच लपका, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यह कैच देखकर दर्शकों को ग्लेन फिलिप्स की याद आ गई, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का ऐसा ही हैरतअंगेज कैच पकड़ा था. Tim Robinson Stunning Catch

पाकिस्तान की पारी के दौरान सबसे रोमांचक क्षण तब आया, जब शादाब खान ने काइल जैमीसन की गेंद पर कट शॉट मारा. गेंद तेजी से प्वाइंट की ओर जा रही थी, तभी वहां खड़े टिम रॉबिन्सन ने हवा में छलांग लगाई और अपनी बाईं ओर डाइव लगाकर एक असंभव कैच को लपक लिया. इस करिश्माई कैच को देखकर दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली. शादाब खान खुद भी कुछ पलों के लिए अविश्वास में नजर आए. इस शानदार कैच के बाद कीवी खिलाड़ियों ने रॉबिन्सन को गले लगाकर बधाई दी.

NZ vs PAK, 1st T20I: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का हाल

क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रैसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले 11 रन के स्कोर पर ही पाकिस्तान के चार प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद भी पाकिस्तानी बल्लेबाज संभल नहीं सके और पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर सिमट गई.

खुशदिल शाह ने 32 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान सलमान अली आगा ने 18 और जहांदाद खान ने 17 रन का योगदान दिया. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जैकब डफी ने 4 विकेट झटके, काइल जैमीसन ने 3 विकेट लिए और ईश सोढ़ी को 2 विकेट मिले.

91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने इसे केवल 10.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरुआत दी और पाकिस्तान के गेंदबाज कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

पाकिस्तान की खराब शुरुआत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सलमान अली आगा को 2026 टी20 विश्व कप तक के लिए नया कप्तान नियुक्त किया था. हालांकि, उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की शुरुआत निराशाजनक रही. टीम के पहले 4 विकेट केवल 11 रन के भीतर ही गिर गए. पाकिस्तान की ओर से हसन नवाज, अब्दुल समद और मोहम्मद अली ने डेब्यू किया, लेकिन तीनों ही फ्लॉप रहे. पाकिस्तान की पूरी टीम 18.4 ओवर में महज 91 रन पर ऑलआउट हो गई. पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है, लेकिन वे वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे.

WPL में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, किसने पकड़ा बेस्ट कैच, सबको मिले पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

विराट कोहली का खुलासा, इस दौरे की असफलता ने तोड़ दिया था हौसला, फिर ऐसे की वापसी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel