11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PBKS vs DC: बारिश की वजह से 1 घंटे देर से शुरू हुआ मैच, पंजाब किंग्स की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI

PBKS vs DC IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के गुरुवार के मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं. बारिश की वजह से खेल एक घंटे विलंब से शुरू हुआ है, हालांकि एक भी ओवर की कटौती नहीं की गई है. श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स को पहले गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर बुलाया गया है.

PBKS vs DC IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुरुवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला हो रहा है. धर्मशाला में भारी बारिश की वजह से मुकाबला एक घंटे देर से शुरू हुआ. जहां टॉस 7 बजे शाम में होनी थी, वहीं टॉस 8:15 बजे हुआ. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी तो उसका एक मात्र लक्ष्य पंजाब किंग्स को छोटे स्कोर पर रोकना होगा. हालांकि, यह बहुत आसान नहीं होने वाला है. प्लेऑफ के लिए टीमों के बीच कड़ा मुकाबला है, ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के लिए जान लगा देंगे. श्रेयस अय्यर एक बार फिर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाना चाहेंगे, वहीं अक्षर पटेल पहली बार खुद को साबित करना चाहेंगे.

श्रेयस अय्यर को अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा

टॉस जीतने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘आउटफील्ड को देखते हुए हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. प्रशंसक इस फैसले से खुश हैं. अगर आप आईपीएल में ट्रेंड देखें, तो जो खिलाड़ी फॉर्म में हैं और मैच जीतते हैं, वे चैंपियनशिप जीतते हैं. यह एक बेहतरीन प्रेरक कारक है. टीम का मनोबल ऊंचा है. यह महत्वपूर्ण है कि हम सही तरीके से काम करें. आपको अपनी दिनचर्या पर टिके रहना होगा. हम उसी बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ जा रहे हैं.’ टॉस के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा, ‘मौसम के कारण हम पहले फील्डिंग करते. हमारी सोंच वही होगी. यह एक लंबा टूर्नामेंट है और सकारात्मक रहना महत्वपूर्ण है. विप्रज निगम की जगह माधव तिवारी को टीम में शामिल किया गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जेनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन.

ये भी पढ़ें…

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कोच गंभीर ने एक दिन पहले दिया था ऐसा बयान

तीसरी सबसे तेज सेंचुरी, जेमिमा रोड्रिग्स ने रचा इतिहास, द. अफ्रीका के खिलाफ धुआंधार पारी से मचाया तहलका

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel