17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2023 की स्ट्रीमिंग मामले को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना भाटिया को भेजा समन

IPL 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कानून के शिकंजे में घुसते हुए नजर आ रही है. बता दें महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को समन भेजा है. तमन्ना भाटिया से आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में पूछताछ की जाएगी.

IPL 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कानून के शिकंजे में घुसते हुए नजर आ रही है. बता दें महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को समन भेजा है. तमन्ना भाटिया से आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में पूछताछ की जाएगी. अवैध स्ट्रीमिंग के कारण वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

IPL 2023: संजय दत्त को भी भेजा गया था नोटिस

इसी मसले को लेकर मंगलवार को अभिनेता संजय दत्त को नोटिस भेजा गया था. मगर संजय दत्त साइबर सेल नहीं पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाने के लिए और समय की मांग की है. सूत्रों के हवाले से ये बात निकलकर सामने आ रही है कि संजय दत्त ने साइबर सेल को बताया कि उनका कोई सुनियोजित काम है जिसके लिये वे मुंबई के बाहर हैं और इसी वजह से वो मंगलवार को पूछताछ के लिए मौजूद नहीं हो सकते हैं.

IPL 2023: विभिन्न देशों से आए पैसे

पुलिस को इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि फेयरप्ले ने अलग अलग कंपनी के अकाउंट से कलाकारों को पैसे दिए. संजय दत्त को प्ले वेंचर नाम की कंपनी के अकाउंट से पैसे मिले जो की कुराकाओ देश की कंपनी है. वहीं बादशाह को लाइकोस ग्रुप एफजेडएफ कंपनी के अकाउंट से पैसे मिले यह कंपनी दुबई की है तो वहीं जैकलीन फर्नांडीस को ट्रिम जनरल ट्रेडिंग एलएलसी नाम की कंपनी के अकाउंट से पैसे मिले हैं यह कंपनी दुबई की है.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel