IPL 2025 CSK vs RR: गुवाहाटी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 182 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे. लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 176/6 तक ही पहुंच पाई और मुकाबला हार गई. मैच के बाद सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने स्वीकार किया कि उनकी टीम रणनीतिक रूप से चूक गई, खासतौर पर नीतीश राणा की बल्लेबाजी को लेकर सही प्लान नहीं बना पाई. Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals.
गायकवाड़ ने माना कि पावर प्ले के दौरान उनकी टीम उतनी सक्रिय नहीं थी जितनी होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि नीतीश राणा लगातार स्क्वायर के पीछे शॉट खेल रहे थे, लेकिन सीएसके के गेंदबाज उन्हें विकेट के सामने खेलने पर मजबूर नहीं कर पाए. इसके अलावा, कुछ मिसफील्डिंग की वजह से भी 8-10 अतिरिक्त रन बने, जो अंत में भारी पड़े. उन्होंने माना कि 180 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था और पारी के ब्रेक तक उन्हें भी यही महसूस हो रहा था कि राजस्थान की टीम 210 रन तक जा सकती थी, लेकिन आखिर में उसे 182/9 पर रोकना फायदेमंद हो सकता था.
नंबर तीन पर अपनी बल्लेबाजी को लेकर गायकवाड़ ने कहा कि यह नीलामी के समय तय हो गया था कि अजिंक्य रहाणे इस पोजिशन पर खेलेंगे, जबकि रायुडू मध्य ओवरों को संभालते थे. नंबर तीन पर अपनी बल्लेबाजी को लेकर गायकवाड़ ने कहा कि यह नीलामी के समय तय हो गया था कि अजिंक्य रहाणे इस पोजिशन पर खेलेंगे, जबकि रायुडू मध्य ओवरों को संभालते थे. इसीलिए, उन्होंने राहुल त्रिपाठी को आक्रामक शुरुआत देने का मौका दिया. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में अजिंक्य ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है और रायुडू मध्य ओवरों की देखभाल कर रहे थे. हमने सोचा कि अगर मैं मध्य ओवरों की देखभाल करने के लिए थोड़ा देर से आऊं तो बेहतर होगा और त्रिपाठी शीर्ष पर आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं.”
हालांकि, गायकवाड़ ने यह भी कहा कि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इस सीजन उन्हें वैसे भी तीन मैचों में जल्दी बल्लेबाजी का मौका मिल चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि जब टीम अच्छी शुरुआत हासिल कर लेगी, तो चीजें बदल जाएंगी. उन्होंने कहा, “वैसे भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मुझे तीन मैचों में जल्दी बल्लेबाजी करने का मौका मिल रहा है (मुस्कुराते हुए). यह नीलामी के समय तय किया गया था और मुझे इससे कोई समस्या नहीं है. मैं जरूरत पड़ने पर जोखिम उठा सकता हूं और स्ट्राइक रोटेट कर सकता हूं. दुर्भाग्य से हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही है, लेकिन एक बार जब हम इसे हासिल कर लेंगे तो चीजें अलग होंगी.”
टीम के सकारात्मक पक्षों पर बात करते हुए गायकवाड़ ने कहा कि नूर अहमद ने हमेशा की तरह शानदार गेंदबाजी की, खलील अहमद ने अच्छा प्रदर्शन किया और रविंद्र जडेजा ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने माना कि टीम को अपने गेंदबाजी विभाग में गति की जरूरत है और एक बार जब टीम को लय मिल जाएगी, तो वे एक मजबूत इकाई के रूप में उभरेंगे.
IPL 2025 CSK vs RR: मैच का हाल
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182/9 रन बनाए. नितीश राणा ने 33 गेंदों में 81 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कप्तान रियान पराग ने 37 रन बनाए. चेन्नई के लिए मथेशा पथिराना, नूर अहमद और खलील अहमद ने दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने 63 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 32* रन का योगदान दिया. अंत में उतरे स्टार फिनिशर धोनी भी चेन्नई को जीत नहीं दिला सके. चेन्नई की टीम 176/6 तक ही पहुंच पाई और 6 रन से हार गई. राजस्थान की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट झटके और टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई.
कौन है अनकैप्ड खिलाड़ी अनिकेत वर्मा? दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्ले से मचाई तबाही
कौन हैं काव्या मारन? जो IPL में खूब बटोरती हैं सुर्खियां, जानिए इनके बारे में ए-टू-जेड जानकारी
IPL 2025: काव्या मारन को ये दो खिलाड़ी जिता सकते है आईपीएल ट्रॉफी, फैंस ने दी सलाह