IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्ले से विस्फोटक शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद अब रविवार को दिल्ली कैपिटल्स ने भी सनराइजर्स का पिट दिया है. लखनऊ से पांच विकेट से हारने के बाद सनराइजर्स को दिल्ली से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. फ्रेंचाइजी की मालकीन काव्या मारन टीम का हौसला बढ़ाने के लिए हर मैच में स्टेडियम में मौजूद रहती हैं. लेकिन पिछले दो मुकाबलों ने उन्हें निराश कर दिया है.
दिल्ली के खिलाफ सनराइजर्स की बल्लेबाजी फेल
सनराइजर्स हैदराबाद का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा और रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम महज 163 रन पर ढेर हो गई. स्टार खिलाड़ियों से सजी सनराइजर्स की बल्लेबाजी लाइनअप शुरू से ही संघर्ष करती रही और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने सनराइजर्स के लिए पारी की शुरुआत की, लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही. अभिषेक शर्मा के रन आउट होने के बाद काव्या मारन को काफी निराश देखा गया.
Kavya Maran Still needs 2 players to win Ipl Title?
— Abhishek Singh (@Windingupsports) March 30, 2025
1) Nicholas pooran
2) Mitchell starc#DCvsSRH pic.twitter.com/v9DDM2e2v7
SRH 300 paar 300 par 2 bar se 100 par hone se pehle 3 wicket gir jaa rhe h najar laga di bechari Kavya Maran ki team ko
— 𝕏//adi (@botinlovewithu) March 30, 2025
अभिषेक शर्मा एक रन पर हुए रनआउट
अभिषेक सिर्फ एक रन बनाकर रन आउट हो गए और उसके कुछ ही समय बाद इशान किशन भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी अगले बल्लेबाज के रूप में आए, लेकिन वे रन नहीं बना पाए और मिशेल स्टार्क के हाथों लपके गए. अनिकेत वर्मा ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने 41 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली. हेनरिक क्लासेन (19 गेंदों पर 32 रन) ने भी अच्छी पारी खेली, लेकिन दोनों ने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट गंवा दिए और सनराइजर्स की पारी 163 रनों पर सिमट गई.
𝙎𝙪𝙣𝙧𝙞𝙨𝙚𝙧𝙨 𝙀𝙖𝙧𝙡𝙮 𝙎𝙚𝙩𝙗𝙖𝙘𝙠 😱
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 30, 2025
A big breakthrough for Delhi Capitals as Abhishek’s error sends him back to the dugout early 🤯
Watch the LIVE action on JioHotstar ➡ https://t.co/VU1zRx9cWp #IPLonJioStar 👉 SRH vs DC | LIVE NOW on Star Sports 2 & Star Sports… pic.twitter.com/KL8QFBb2kA
दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का उठी मांग
अब फैंस की ओर से काव्या मारन को कुछ सलाह मिल रहे हैं. एक प्रशंसक ने सनराइजर्स की मालकिन को दो ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की सलाह दी जो इस फ्रेंचाइजी को आईपीएल खिताब जीतने में मदद कर सकते हैं. प्रशंसक का सुझाव है कि निकोलस पूरन और मिशेल स्टार्क उनकी सफलता की कुंजी होंगे. हालांकि इस सीजन में पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं और मिशेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं.
क्या 300 का स्कोर पार कर पाएगी सनराइजर्स
आईपीएल 2025 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद से 300 या उससे ज्यादा रन बनाने की उम्मीद की जा रही थी. अपने पहले मैच में सनराइजर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 286 का स्कोर पर बनाकर खूब चर्चा बटोरी. लेकिन उम्मीदों के मुक़ाबले उनके अगले दो प्रदर्शन निराशाजनक रहे. आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक टीम टोटल 287 रन का रिकॉर्ड सनराइजर्स के ही नाम है. इस सीजन में यह टीम इसे तोड़ने की पूरी कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें…
IPL के बीच ऑस्ट्रेलिया का बड़ा ऐलान– टीम इंडिया को 21 दिनों में खेलने होंगे 8 मैच
घरेलू टीम का फायदा…, ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस की हार पर गिनाए कारण, कहा- हम इसे बहाने की तरह…
सुदर्शन ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी लंबी छलांग, पर्पल कैप पर इस खिलाड़ी का कब्जा