36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रजत पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी, धोनी के सामने नहीं चले कोहली, सीएसके को मिला 197 का लक्ष्य

IPL 2025 CSK vs RCB: शुक्रवार को आईपीएल 2025 के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने सीएसके के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा है. कप्तान रजत पाटीदार ने 51 रन बनाकर कप्तानी पारी खेली. विराट कोहली बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और 31 के स्कोर पर आउट हो गए.

IPL 2025 CSK vs RCB: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर आठ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के आगे जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य रखा है. रजत पाटीदार ने कप्तानी अर्धशतक जड़ अपनी टीम को 200 के करीब पहुंचाने में मदद की. फिलिप साल्ट और विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की, लेकिन आरसीबी ने अपना पहला विकेट साल्ट के रूप में पावर प्ले में ही गंवा दिया. धोनी ने अपनी बाज सी फुर्ती का इस्तेमाल कर उन्हें स्टंपिंग कर दिया.

कोहली नहीं खेल पाए बड़ी पारी

विराट कोहली शुरू में संघर्ष करते दिखे, लेकिन बाद में उन्होंने कुछ खूबसूरत शॉट लगाए. हालांकि वह बहुत लंबी पारी नहीं खेल पाए और 30 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हो गए. नूर अहमद की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने उनका शानदार कैच लपका. फिर टीम को संभाला कप्ताना पाटीदार ने. उन्होंने 32 गेंद पर 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 51 रनों की प्रभावशाली पारी खेली. पाटीदार को मथीशा पथीराना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने किया निराश

आरसीबी ने समय-समय पर अपने विकेट गंवाए और मध्यक्रम के बल्लेबाज कोई प्रभाव छोड़ने में विफल रहे. लियाम लिविंगस्टोन 10 और जितेश शर्मा 12 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. इससे पहले देवदत्त पडिक्कल ने 14 गेंद पर 27 रन बनाए. डेथ ओवरों में टिम डेविड ने बल्ले से आक्रमण किया. उन्होंने केवल 8 गेंद पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से 22 रन बनाकर टीम को 196 के स्कोर तक पहुंचाया.

फैंस को एमएस धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार

चेन्नई सुपर किंग्स को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 197 रन बनाने होंगे. सीएसके के लिए यह लक्ष्य उतना आसान नहीं होगा, लेकिन चेपॉक में उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है. इस मैदान पर आरसीबी एक बार भी सीएसके से जीत नहीं पाया है. फिर भी आरसीबी के गेंदबाज सीएसके को परेशान जरूर करेंगे. फैंस को अपने सबसे पसंदीदा स्टार एमएस धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार है. IPL 2025 CSK vs RCB

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel