13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मैं दोषी था…’, इस बात से परेशान थे रिकल्टन, रोहित के साथ साझेदारी और अपनी बैटिंग पर भी बोले

IPL 2025 MI vs RR Ryan Rickelton Statement: मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217/2 रन बनाए, जिसमें रियान रिकल्टन ने 38 गेंदों में 61 रन की धमाकेदार पारी खेली. रिकल्टन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हालांकि इस सीजन की शुरुआत में रिकल्टन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, इस पर उन्होंने अपनी बात रखी.

IPL 2025 MI vs RR Ryan Rickelton Statement: मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रन से हराकर एक और शानदार जीत दर्ज की. यह मुंबई की लगातार छठी और कुल सातवीं जीत रही, जिसने उन्हें खिताब के प्रबल दावेदारों की सूची में और मजबूत कर दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 217/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें रेयान रिकल्टन की 38 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी अहम रही. इस पारी में उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए. रोहित शर्मा के साथ उनकी 116 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और अंत में मिडिल ऑर्डर ने तेजी से रन बटोरे. मैच के बाद रियान रिकल्टन ने अपनी पारी पर बात रखी. 

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में रिकल्टन ने कहा, “शानदार अनुभव रहा. मेरा परिवार भी यहां आया है, इसलिए यह सप्ताह और भी खास बन गया. वे इस सप्ताह आगे आए हैं और उनके सामने प्रदर्शन करना खास है. मुंबई इंडियंस में योगदान देकर हमेशा खुशी होती है. यह एक अच्छा समूह है और हम सही समय पर लय हासिल कर रहे हैं. (रोहित के साथ स्टैंड पर) हम दोनों के लिए टूर्नामेंट में प्रवेश करना थोड़ा धीमा था, हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके साथ खेलना अविश्वसनीय है. पहले दो-तीन ओवरों में मौसम के कारण हम थोड़े अनिश्चित थे, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया. बाहर निकलकर नींव रखना और फिर हार्दिक और स्काई को जिस तरह से उन्होंने खेला, उसे देखना शानदार था.”

बहुत बदलाव करने की कोशिश करने का दोषी था- रिकल्टन

रिकल्टन शुरुआती कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इस पर उन्होंने कहा, “शायद आईपीएल की सबसे मुश्किल बात यह है कि पहली बार भारत आना, परिस्थितियों के हिसाब से अपने खेल को बदलना. शायद मैं बहुत अधिक बदलाव करने की कोशिश करने का दोषी था और अब मैं परिस्थितियों के आधार पर कुछ बदलावों के साथ अपने उस टेम्पलेट पर टिका हुआ हूं जिसने मुझे सफल बनाया. मुझे यह थोड़ा आसान लग रहा है और उम्मीद है कि मैं अब उस गति को बैकएंड में ले जा पाऊंगा. हमारे पास इतना मजबूत थिंक-टैंक, वरिष्ठ खिलाड़ी और एक बेहतरीन प्रबंधन समूह है, जब भी मेरी राय पूछी जाती है, तो मैं खुशी-खुशी अपनी राय साझा करता हूँ. लेकिन समूह के पीछे के दिमाग अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली हैं, इसलिए हम उन्हें अपना काम करने देते हैं और हम अपना काम करते हैं.” रिकल्टन की इस संतुलित और परिपक्व पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. 

जीत के साथ MI पॉइंट्स टेबल में टॉप पर

वहीं मैच की बात करें तो मुंबई के 217 रन के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम दबाव में बिखर गई और सिर्फ 117 रन पर ऑल आउट हो गई. मुंबई के गेंदबाजों ने शुरू से ही हावी होकर खेला. ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाकर RR की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. इस धमाकेदार जीत से मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट भी मजबूत हुआ है और अब वे अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में अब तक आठ हार का सामना करना पड़ा है और वे प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुके हैं. 

सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, IPL का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर मचाया तहलका

50 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें आगे, दो टीमें हुईं बाहर

MI vs RR: राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक हुए कन्फ्यूज, बोले; मैं नहीं जानता किसका नाम…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel