9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें आगे, दो टीमें हुईं बाहर

IPL 2025 Points Table Updated after 50 Match: आईपीएल 2025 के 50 लीग मैच पूरे हो चुके हैं. पॉइंट्स टेबल में उलटफेर जारी है, इसके साथ ही प्लेऑफ की रेस भी दिलचस्प बनी हुई है. 50वें मैच में राजस्थान को हराकर मुंबई ने 11 में से 7वीं जीत दर्ज की और अब उनके 14 अंक और +1.274 का सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट के साथ सबसे ऊपर पहुंच गई है. आइये देखते हैं और कौन सी अन्य टीमें हैं, जिनके बीच अंतिम चार का मुकाबला है.

IPL 2025 Points Table Updated after 50 Match: आईपीएल 2025 के कुल 70 लीग मैचों में से अब 50 पूरे हो गए हैं. पचासवां मैच  मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेल गया. यह मुकाबला राजस्थान के लिए ‘करो या मरो’ जैसा था, लेकिन मैदान पर सिर्फ एक टीम का दबदबा नजर आया. इस मैच में मुंबई ने राजस्थान पर 100 रन की धमाकेदार जीत दर्ज कर आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. MI ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग हर विभाग में RR को पूरी तरह पछाड़ दिया. इस जीत के साथ मुंबई के 11 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और उनका नेट रन रेट +1.274 है, जो फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे बेहतर है.

इस जीत से मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पीछे छोड़ दिया, जिसके भी 14 अंक हैं लेकिन 10 मैचों में और उनका नेट रन रेट +0.521 है. MI की यह जीत न सिर्फ प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूती देती है, बल्कि टूर्नामेंट के निर्णायक दौर में उनकी रफ्तार को भी तेज कर रही है. मुंबई ने एक धीमी और खराब शुरुआत की थी, लेकिन लगातार 6 मैच जीतकर उसने दिखा दिया है कि वह ऐसे ही नहीं इस लीग की पांच बार की चैंपियन है. 

प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे RCB, PBKS और GT

RCB फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं और उनके पास चार मुकाबले बचे हैं, जिससे वे मजबूत दावेदार बने हुए हैं. वहीं पंजाब किंग्स 10 मैचों में 13 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं और उनके पास टॉप-2 में जगह बनाने का मौका है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 16 पॉइंट्स को मैजिकल नंबर माना जा रहा है, ऐसे में इन दोनों टीमों को 1-1 जीत अंतिम चार में पहुंचा सकती है. वहीं चौथे स्थान पर गुजरात टाइटंस ने 9 मैचों में 12 अंक हासिल किए हैं और उनका नेट रन रेट +0.748 है, जिससे वे भी अच्छी स्थिति में हैं. उसे अभी 5 मैच खेलने हैं, ऐसे में उसके पास भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी मौके हैं. 

DC, LSG और KKR के पास भी मौके

दिल्ली कैपिटल्स 10 मैचों में 12 अंकों और +0.362 नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं, लेकिन उन्हें अभी और संघर्ष करना होगा. उसे आने वाले चार मुकाबलों में कम से कम दो मैच में अच्छी जीत दर्ज करनी होगी. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के 10 मैचों में 10 अंक हैं और उनका नेट रन रेट निगेटिव भी है, ऐसे में उन्हें बाकी सभी मुकाबले जीतने होंगे और दूसरों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 10 मैचों में 9 अंक हैं और एक मैच बिना नतीजे के रहा है. उनके पास संभावना अब भी है, लेकिन इसके लिए उन्हें बाकी सारे मैच जीतने होंगे और किस्मत का साथ भी चाहिए.

SRH के लिए मुश्किल राह, CSK और RR हुए बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के 9 मैचों में 6 अंक हैं और SRH की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो चुकी हैं, हालांकि अगर वे अपने सभी मैच जीत लें, तो प्लेऑफ में वे भी पहुंच सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने सभी मैच अच्छे मार्जिन से भी जीतने होंगे. वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए मुंबई के खिलाफ 50वें मैच में हार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाला झटका साबित हुई. RR ने अब तक 11 मैचों में सिर्फ तीन जीत दर्ज की हैं और उनका नेट रन रेट -0.780 है, जो उनके पूरे सीजन की असंगत बल्लेबाज़ी और कमजोर गेंदबाजी को दर्शाता है. राजस्थान के साथ ही चेन्नई भी आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. अब प्लेऑफ के लिए 8 टीमों में टक्कर होगी. 

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (50 मैचों के बाद)

रैंकटीममैच जीतहारबेनतीजाअंकनेट रन रेट
1मुंबई इंडियंस1174014+1.274
2रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1073014+0.521
3पंजाब किंग्स1063113+0.199
4गुजरात टाइटंस963012+0.748
5दिल्ली कैपिटल्स1064012+0.362
6लखनऊ सुपर जायंट्स1055010-0.325
7कोलकाता नाइट राइडर्स104519+0.080
8राजस्थान रॉयल्स (प्लेऑफ से बाहर)113806-0.780
9सनराइजर्स हैदराबाद93606-1.103
10चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेऑफ से बाहर)102804-1.211
आईपीएल 2025 अंक तालिका (MI vs RR: 50 मैचों के बाद)

MI vs RR: राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक हुए कन्फ्यूज, बोले; मैं नहीं जानता किसका नाम…

प्लेऑफ से बाहर राजस्थान, MI से हार के बाद बोले रियान पराग, इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार

Watch: कहां गई गेंद? खोजते-खोजते परेशान हो गए सूर्यकुमार यादव, RR vs MI मुकाबले में दिखा गली क्रिकेट का नजारा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel