16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या रांची वनडे मैच देखने स्टेडियम जाएंगे एमएस धोनी, जानें कप्तान केएल राहुल ने क्या कहा

IND vs SA: एमएस धोनी की स्टेडियम में मौजूदगी एक खास बात होती है, चाहे वह खिलाड़ी के रूप में हो या दर्शक के रूप में. धोनी के लिए जितने ज्यादा दर्शक उत्साहित रहते हैं, भारतीय ड्रेसिंग रूम भी उतनी की उत्साहित रहती है. शनिवार को रांची में वनडे से एक दिन पहले कप्तान केएल राहुल ने भी यही बात कही. भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे रांची के जेएससीए स्टेडियम में 30 नवंबर को खेलना है.

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर को महेंद्र सिंह धोनी के होम टाउन रांची में होने वाली है. दोनों टीमों की तैयारियां पूरी हो गई हैं. मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल से जब पूछा गया कि क्या एमएस धोनी रांची वनडे मैच देखने स्टेडियम आएंगे, तो उन्होंने कहा कि अगर माही भाई स्टैंड में होंगे तो वे और उनकी टीम और अधिक उत्साहित होगी. राहुल ने स्वीकार किया कि जब धोनी आस-पास होते हैं, तो सितारों से भरा यह ड्रेसिंग रूम भी प्रशंसकों से भर जाता है. मतलब हर स्टार उनका फैन है. Will MS Dhoni go to stadium to watch Ranchi ODI match KL Rahul said this

धोनी की कार में दिखे थे विराट कोहली

मैच से पहले ही रांची में काफी हलचल मची हुई है जब धोनी ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य भारतीय खिलाड़ियों को डिनर पर बुलाया और फिर कोहली को खुद गाड़ी में टीम होटल तक छोड़ने आए. यह वीडियो वायरल हो गया और फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गईं. ऐसे में राहुल के शब्दों ने बखूबी बताया कि कैसे धोनी का प्रभाव आज भी भारतीय क्रिकेट को आकार देता है. धोनी के मैच में आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा कि जाहिर है, हम सभी उनके कप्तानी में खेले हैं और उनके प्रशंसक रहे हैं.

धोनी की मौजूदगी से टीम होगी उत्साहित

राहुल ने आगे कहा कि हम साथ भी खेल चुके हैं, इसलिए हम सब दोस्त हैं. एमएस जैसे व्यक्ति को जानना बहुत खास है. हमें एमएस जैसे बड़े खिलाड़ी को जानने का मौका मिला है, जो एक भारतीय खिलाड़ी के रूप में इतने सफल रहे हैं और हम सभी एक इंसान के तौर पर उनका बहुत सम्मान करते हैं. राहुल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि धोनी की मैदान पर मौजूदगी क्या असर डालती है. राहुल ने कहा कि अगर वह मैच देखने आते हैं, तो दर्शकों के साथ-साथ टीम भी ज्यादा उत्साहित होगी. राहुल को इस बात की खुशी है कि धोनी वहां आ सकते हैं.

केएल राहुल को रांची में जीत का भरोसा

राहुल को पूरा भरोसा है कि रांची में टीम अपना पहला वनडे मुकाबला जीतेगी. उन्होंने कहा कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और मैच जीतेंगे. हम दर्शकों और एमएस धोनी का मनोरंजन करेंगे. अगर हम मैच जीतते हैं तो उन्हें भी खुशी होगी. भारत के लिए, यह सिर्फ भावनाओं का मामला नहीं है. टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार के बाद, रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में होने वाले वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2027 के वनडे विश्व कप के लिए एक शुरुआती ऑडिशन है और राहुल की टीम के लिए अपनी सफेद गेंद की रणनीति को फिर से गढ़ने का एक मौका भी है.

ये भी पढ़ें-

Viral Video: रांची में कोहली के लिए ड्राइवर बने धोनी, डिनर पार्टी के बाद खुद छोड़ने गए होटल

IND vs SA 1st ODI: क्या पहले वनडे में ऋषभ पंत को मिलेगी जगह? जानें कैसी हो सकती है भारत की संभावित इलेवन

Video: IND vs SA वनडे सीरीज से पहले BCCI ने शेयर की शानदार वीडियो, अर्शदीप बोले- यहां पार्टी नहीं हो रही

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel