Krishnamachari Srikkanth Statement on Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में बुरी तरह गिरा है. एक समय एशिया की सबसे दमदार टीम मानी जाने वाली पाकिस्तान अब किसी भी टीम को मात देने में संघर्ष करती दिख रही है. 2022 के बाद से पाकिस्तान को भारत के खिलाफ लगातार हार झेलनी पड़ी है, वहीं ICC टूर्नामेंट और एशिया कप जैसे बड़े आयोजनों में भी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. यही कारण है कि भारत के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब उन्हें टॉप टीमों के साथ खेलने का हक नहीं है.
पाकिस्तान का लगातार खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी निरंतरता की कमी रही है. हालांकि, पिछले दो-तीन साल में यह समस्या और गंभीर हो गई है. टीम न तो आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में जगह बना पा रही है और न ही एशियाई प्रतियोगिताओं में मजबूती दिखा पा रही है. हाल ही में एशिया कप 2025 में पाकिस्तान भारत के खिलाफ दोनों मैचों में बुरी तरह हारा. यहां तक कि ओमान और यूएई जैसी टीमों के खिलाफ भी पाकिस्तान का खेल कमजोर और संघर्षपूर्ण रहा.
श्रीकांत का बयान
भारत के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने पाकिस्तान टीम की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान की गिनती टॉप-7 टीमों में नहीं होनी चाहिए. उनके मुताबिक पाकिस्तान की टीम चेन्नई की किसी लोकल लीग टीम जैसी हो गई है. श्रीकांत ने यहां तक कह दिया कि भविष्य में पाकिस्तान को एसोसिएट देशों के बीच खेलना चाहिए, क्योंकि मौजूदा हालात में यह टीम बड़ी टीमों को टक्कर देने लायक नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि भारत-पाकिस्तान की पुरानी प्रतिद्वंद्विता अब इतिहास बन चुकी है.
अमेरिका से हार ने बढ़ाई शर्मिंदगी
टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान को अमेरिका जैसी नई टीम से हार का सामना करना पड़ा. यह हार पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी शर्मनाक हारों में गिनी गई. क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों ने माना कि इस हार ने पाकिस्तान की साख को गहरा धक्का दिया है. एक समय की वर्ल्ड-क्लास बॉलिंग यूनिट अब साधारण टीमों के सामने भी संघर्ष करती दिख रही है.
भारत-पाकिस्तान मुकाबले का बदलता समीकरण
एक दौर था जब भारत-पाकिस्तान मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी महायुद्ध से कम नहीं होते थे. स्टेडियम खचाखच भरते थे और टीवी रेटिंग्स आसमान छूती थीं. लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है. भारत ने पाकिस्तान को लगातार सातवें मैच में हराकर अपना दबदबा कायम रखा है. 2022 एशिया कप के बाद पाकिस्तान को भारत के खिलाफ कोई जीत नहीं मिली है. टी20 विश्व कप 2022 और 2024 को छोड़ दें तो भारत ने हर बार पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराया है. इससे यह साफ हो गया है कि अब इस प्रतिद्वंद्विता का रोमांच खत्म हो चुका है.
पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य सवालों के घेरे में
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह दौर किसी चेतावनी से कम नहीं है. लगातार हार, खिलाड़ियों का आत्मविश्वास गिरना और टीम प्रबंधन की असफलताएं मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट को गहरे संकट में धकेल रही हैं. यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो आने वाले समय में यह टीम और नीचे जा सकती है. श्रीकांत जैसे दिग्गजों की आलोचना यह साफ दिखाती है कि अब पाकिस्तान के पास सुधार के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है.
ये भी पढ़ें-
हम एक जैसी… IND vs PAK मैच में शतकीय साझेदारी को लेकर अभिषेक शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
गजब बेइज्जती है, IND vs PAK मैच के बाद कोच गंभीर की बात सुनकर आप भी यहीं बोलेंगे, देखें वायरल वीडियो

