19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK: छुट्टी पर जाएं… पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने शाहीन अफरीदी को दी नसीहत, PCB से की खास मांग

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की है. इसके साथ ही इस मैच में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी काफी महंगे साबित हुए जिसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने PCB के सामने एक मांग रख दी है साथ ही अफरीदी को भी सलह दी है.

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 में मुकाबला खेला गया. इस मैच को भारत ने 7 बॉल शेष रहते 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही इस मैच में पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का प्रदर्शन चर्चा का विषय बना. अफरीदी को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला और वह विकेट की तलाश करते रहे. अब इस मामले पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही कनेरिया ने शाहीन को नसीहत तक दे डाली है.

IND vs PAK मैच में शाहीन का प्रदर्शन

भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने 3.5 ओवर कराए जिसमें उन्होंने 40 रन लूटाए. अफरीदी को अपने स्पेल की 23 गेंदों में एक भी सफलता हासिल नहीं हुई और वह विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए. शाहीन पाक टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में उनकी गेंदबाजी की अच्छी क्लास लगा दी.

दानिश कनेरिया का बयान

भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि उम्र एक बात है, लेकिन PCB उनको तीनों फॉर्मेट नहीं खिला सकता. आगे कनेरिया कहते है कि शाहीन को फैसला लेना चाहिए और वोर्ड से बोलना चाहिए की मैं सिर्फ वनडे और टी20 मैच खेलूंगा. उनको टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए क्योकि वहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. अफरीदी को अपनी गेंदबाजी पर फोकस करने के लिए इश कड़े फैसले को लेना चाहिए.

ब्रेक पर चले जाएं अफरीदी

दानिश कनेरिया ने अपने बयान में आगे कहा कि मुझे लगता है कि शाहीन अफरीदी को एक ब्रेक की जरूरत है. उन्हें एक महीने का ब्रेक लेकर छुट्टी पर चले जाना चाहिए. शाहीन छुट्टी पर जाएं और आराम करके वापस टीम में लौटे. अभी वह थोड़े फीके पड़ गए हैं, शायद उनको कुछ महीने के ब्रेक की जरूरत है. पूर्व क्रिकेटर बोले अगर आप लंबे समय तक ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं तो आप नीरस हो जाते हैं और वापसी के लिए आपको एक ब्रेक की जरूरत होती है. 

भारतीय टीम का दबदबा

सुपर 4 के इस मैच में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकप पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 172 रन का लक्ष्य दिया. पाक टीम की ओर से साहिबजादा फरहान ने शानदार 58 रन की पारी खेली. वहीं शिवम दुबे ने 2 विकेट हासिल किए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 7 बॉल रहते हुए स्कोर को पूरा कर लिया. भारत की ओर से युवा सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने 59 बॉल में रन जोड़े. भारत के लिए अभिषेक ने ताबड़तोड़ 74 रन बनाए, वहीं उपकप्तान शुभमन गिल ने 47 रन की पारी खेली. 

ये भी पढ़ें-

साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, कप्तान बावुमा टीम से बाहर, डी कॉक का संन्यास से यू-टर्न

गजब बेइज्जती है, IND vs PAK मैच के बाद कोच गंभीर की बात सुनकर आप भी यहीं बोलेंगे, देखें वायरल वीडियो

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, लाइव टीवी पर सुना डाली खरी-खोटी, टीम को लेकर कही बड़ी बात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel