20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गजब बेइज्जती है, IND vs PAK मैच के बाद कोच गंभीर की बात सुनकर आप भी यहीं बोलेंगे, देखें वायरल वीडियो

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सुपर 4 के मुकाबले को भारत ने अपने नाम किया. इसके बाद फिर से हैंडशेक विवाद में नया मोड़ आया. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभर मैदान पर थे और उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे पूरी पाकिस्तानी टीम हैरान रह गई.

IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 के हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मैदान पर जो कुछ हुआ, उसने फैंस और एक्सपर्ट्स को चौंका दिया. भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली, लेकिन जीत के बाद खिलाड़ियों और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बर्ताव सुर्खियों में आ गया. हैंडशेक विवाद (Handshake Controversy) अब सोशल मीडिया और क्रिकेट गलियारों में बड़ी बहस का विषय बन चुका है. 

मैच के बाद चौंकाने वाला नजारा

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के बाद जब मैच खत्म हुआ, तो सामान्य तौर पर दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाकर खेल भावना का परिचय देते हैं. लेकिन ग्रुप स्टेज की तरह इस बार भी दृश्य अलग था. भारत के लिए जीत का चौका जड़ने वाले तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए. सभी को लगा कि मामला यहीं खत्म हो जाएगा, लेकिन इसके बाद कहानी ने नया मोड़ लिया.

टीम को कोच गंभीर का निर्देश

पाकिस्तान का मुकाबला खत्म होने के बाद कोच गौतम गंभीर मैदान पर थे और उन्होंने खिलाड़ियों को निचे बुलाया और निर्देश दिया. गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि वह मैदान पर आकर अंपायरों से हाथ मिलाकर वापस लौट आए. इसके बाद टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरे जिससे सभी को लगा कि शायद पाकिस्तानी टीम के साथ भी इस खेल भावना को जोड़ा जाएगा. लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अंपायरों के साथ हाथ मिलाया और ड्रेसिंग रूम की ओर लौट गए. पाकिस्तान के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को यह फैसला हैरान करने वाला था. सोशल मीडिया पर इस दृश्य के वायरल होने के बाद गंभीर के फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं.

टॉस से ही शुरू हुआ विवाद

असल में यह विवाद मैच की शुरुआत से ही शुरू हो गया था. टॉस के वक्त जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा आमने-सामने आए, तो सूर्या ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए सीधे प्रेजेंटर रवि शास्त्री और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से हाथ मिलाया. सलमान वहीं खड़े रह गए और यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद माहौल पहले से ही तनावपूर्ण हो चुका था, जिसे मैच के बाद गंभीर के कदम ने और हवा दे दी.

गंभीर का वायरल पोस्ट

मैच के बाद कोच गौतम गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर साझा की और उसके साथ कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा “Fearless”. इस पोस्ट ने आग में घी का काम किया. कुछ फैंस ने गंभीर की तारीफ करते हुए इसे टीम इंडिया के आत्मविश्वास का प्रतीक बताया, जबकि कुछ ने कहा कि इससे खेल भावना को ठेस पहुंची है. 

Gautam Gambhir Instagram Story
गौतम गंभीर की वायरल इंस्टाग्राम स्टोरी, फोटो- Instagram/@gautamgambhir55

मैच में भारत का दबदबा 

मैच मेंं भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 171 रन पर रोक दिया. साहिबजादा फरहान ने शानदार अर्धशतक लगाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए. जवाब में भारत की युवा सलामी जोड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने 59 गेंदों में 105 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान की उम्मीदों को तोड़ दिया. गिल अपनी फिफ्टी से चुक गए और 47 रन की शानदार पारी खेली. इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने भी तूफानी अर्धशतक लगाया. अन्होंने 39 गेंदों में 74 रन की आतिशी पारी खेली. भले ही बीच में कुछ विकेट गिरे, लेकिन तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने टीम को 7 बॉल शेष रहते आसानी से जीत दिला दी.

सुपर 4 में आगे का समीकरण

इस जीत के साथ भारत सुपर-4 में मजबूत स्थिति में आ गया है और उसका अगला मुकाबला 24 सितंबर (बुधवार) को बांग्लादेश से होगा. यह मैच जीतकर भारत फाइनल में पहुंच सकता है. दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी में होने वाला मुकाबला करो या मरो जैसा बन गया है.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, लाइव टीवी पर सुना डाली खरी-खोटी, टीम को लेकर कही बड़ी बात

पाकिस्तान की हार पर छलका वसीम अकरम का दर्द, एशिया कप में भारत को लेकर कह दी बड़ी बात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel