21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान की हार पर छलका वसीम अकरम का दर्द, एशिया कप में भारत को लेकर कह दी बड़ी बात

IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है. भारत से पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम का छलका दर्द. जानिए भारत को लेकर उन्होंने क्या कहा है.

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 मैच मेंं एक बार टीम इंडिया ने पाकस्तान को मात दे दी है. लीग स्टेज के बाद सुपर 4 के इस मुकाबले मेंं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम ने सलमान आगा की टीम को 6 विकेट से हराकर सुपर 4 में भी जीत की लय को बरकरार रखा है. पाकिस्तान को भारत से लगातार दूसरी हार मिलने के बाद पाक टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही अकरम का पाकिस्तान की हार पर दर्द भी छलका है.

वसीम अकरम की निराशा

मैच के बाद पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हार पर खुलकर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि भारत पिछले 4-5 साल से हर विभाग में पाकिस्तान पर भारी पड़ा है और मौजूदा टीम इंडिया का टैलेंट व गहराई असाधारण है. भारत की इस जीत ने एक बार फिर दिखा दिया कि वे एशिया कप के सबसे बड़े दावेदार क्यों माने जा रहे हैं. वहीं पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार ने उनके फैंस को गहरी मायूसी दी है. 

पाकिस्तान की शानदार शुरुआत

सुपर 4 के इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी का न्यौता दिया. इस बार पाक टीम ने लीग स्टेज वाली गलती नहीं दोहराते हुए फखर जमां और साहिबजादा फरहान को ओपनिंग के लिए भेजा. पाकिस्तान टीम की ये चाल सही भी रही और उनको एक अच्छी शुरुआत मिली. पारी की शुरुआत से ही फखर ने भारत के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह को टारगेट करना शुरु किया. लेकिन कुछ दी देर में थर्ड अंपायर के एक फैसले ने उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. लेकिन पाकिस्तान के दूसरे सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने टीम के लिए एक शानदार फिफ्टी लगाई. उन्होंने 58 रन की पारी खेल कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में बड़ी मदद की. 

भारतीय बॉलर्स की वापसी

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने खेल में वापसी की और पाकिस्तान को 20 ओवर में 171 रन पर ही रोक दिया. जहां पहले 10 ओवर में उन्होंने 91 रन लूटा दिए थे. भारत की ओर से शिवम दुबे ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इसके अलावा कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को भी एक-एक विकेट मिला.

भारतीय सलामी जोड़ी का कमाल

171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. युवा सलामी ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने केवल 59 गेंदों में 105 रनों की साझेदारी कर मैच का पासा पलट दिया. अभिषेक ने अपने शॉट्स से पाक गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी, उन्होंने 39 गेंदों में 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि गिल ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के हर गेंदबाज को धूल चटाई. लेकिन गिल अपनी फिफ्टी से चुक गए और टीम के लिए अहम 47 रनों का योगदान दिया. इसके साथ ही 4 विकेट खोकर टीम ने 7 बॉल रहते मैच को अपने नाम कर लिया. भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सुपर 4 का शानदार आगाज किया.

ये भी पढ़ें-

भारत के लिए एशिया कप 2025 फाइनल की खिड़की खुली, पाकिस्तान होगा बाहर! सभी टीमों के लिए ऐसा है पूरा समीकरण

बल्ले से कहर के बाद ट्विटर पोस्ट से मचाया तहलका, शुभमन और अभिषेक ने 4-4 शब्दों में पाकिस्तान को लताड़ा

‘फील्ड मार्शल’ हारिस रऊफ ने किया फाइटर जेट गिरने का इशारा, तो फैंस ने ही लगा दी लंका, ये वीडियो नहीं देखे तो क्या देखा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel