21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘फील्ड मार्शल’ हारिस रऊफ ने किया फाइटर जेट गिरने का इशारा, तो फैंस ने ही लगा दी लंका, ये वीडियो नहीं देखे तो क्या देखा

Asia Cup 2025 Haris Rauf 6-0 gesture video IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ अपनी गेंदबाजी से ज्यादा अपने जेस्चर की वजह से चर्चा में रहे. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कथित पाकिस्तानी दावे का इशारा करके फंस गए. उनकी इस हरकत पर फैंस ने मैदान के साथ सोशल मीडिया तक पर बंपर लताड़ लगाई.

Asia Cup 2025 Haris Rauf 6-0 gesture video IND vs PAK: एशिया कप 2025 में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत और पाकिस्तान का सुपर 4 मुकाबला शुरू होने से पहले ही विवादों में घिरा हुआ था. ग्रुप स्टेज के दौरान हुआ हैंडशेक विवाद बढ़ते हुए गन सेलीब्रशन और लड़ाई झगड़े तक पहुंच गया. इसी दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भारतीय फैंस को विवादित 6-0 इशारे से चिढ़ाते हुए दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें रऊफ बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग करते समय भारतीय दर्शकों को 6-0 का इशारा करते नज़र आ रहे हैं. इसी दौरान वे अपने हाथ से प्लेन के गिरने जैसे जेस्चर दिखाते भी नजर आ रहे हैं. लेकिन उनकी इस गंदी हरकत का फैंस ने बखूबी जवाब दिया. 

दरअसल फाइटर जेट और 6-0 का संदर्भ भारत पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान चले ऑपरेशन सिंदूर से है. इस तनाव के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया था, लेकिन पाकिस्तान तो वही निराला देश ठहरा. उसने दावा किया कि चार दिन तक चले संघर्ष में उन्होंने भारत के छह फाइटर जेट गिराए थे. फैंस ने उनकी इस हरकत की जमकर खबर ली.

फैंस ने जमकर लगाई लताड़

हारिस रऊफ के इस जेस्चर पर जमकर लताड़ा. उन्हें गालियों से नवाजते हुए वीडियो शेयर किया. भारतीय फैंस ने केवल मैदान पर ही नहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर क्लास लगाई. एक फैन ने लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर की याद आ गई. वहीं दूसरे फैन ने कहा कि अभिषेक शर्मा ने नूर खान बेस पर हमला किया है. एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान ने यह सिद्ध कर दिया कि आतंकवाद इनके खून में है. तीखी और कटु प्रतिक्रिया से सोशल मीडिया पट गया है.

फैंस ने लगाए ‘कोहली-कोहली’ के नारे

एशिया कप 2025 सुपर-4 के इस मैच में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने हारिस रऊफ को ‘विराट कोहली’ के नारों से चिढ़ाया. भले ही कोहली इस मैच में नहीं खेले, लेकिन फैंस ने उन्हें चिढ़ाने के लिए कोहली का नाम इस्तेमाल किया. दरअसल विराट कोहली ने 2022 में मेलबर्न में खेले गए भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच के 19वें ओवर में रऊफ की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े थे. जिसमें फैंस बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे रऊफ को ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाते दिख रहे हैं,  मैच का वह क्लिप अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन नारों पर रऊफ ने भी प्रतिक्रिया दी और फैंस से अपनी आवाज और ऊंची करने के लिए कहा.

अभिषेक शर्मा और गिल ने की बंपर तुड़ाई तो लड़ बैठे रऊफ

भारतीय बल्लेबाजों ने हारिस रऊफ की बलभर तुड़ाई की. इसी तरह की आतिशी बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल ने चौका लगाया तो हारिस रऊफ लड़ने को तैयार हो गए. इस दौरान अभिषेक शर्मा और गिल ने मैदान पर उनको पिटाई का भरपूर स्वाद चखाया. हालांकि अंपायर के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ.

रऊफ का दमदार प्रदर्शन बेकार गया

भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में रऊफ ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. हालांकि उनका शानदार प्रदर्शन बेकार चला गया क्योंकि पाकिस्तान को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रन ठोके, जबकि उनके ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए. अभिषेक ने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े, वहीं गिल ने 8 चौके लगाए. इनके अलावा तिलक वर्मा 19 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर लौटे. इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. सुपर 4 में अपना मैच जीतकर टीम इंडिया इस पॉइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि पाकिस्तान सबसे नीचे है.

ये भी पढ़ें:-

एक तरफ ‘ब्रम्होस गिल’ दूसरी तरफ ‘राफेल शर्मा’, ‘ऑपरेशन मिडनाइट दुबई’ में उड़े हारिस रऊफ तबाह हुआ पाकिस्तान, Video

बेशर्म, बेहया और निर्लज्ज… शब्द छोटे हैं, पाकिस्तानी टीवी एंकर की बात सुनकर खून खौल उठेगा, कहा- मैदान पर फायरिंग…

OMG! शाहिद अफरीदी के दामाद की घनघोर बेइज्जती, शुभमन गिल ने बल्ले-जुबान से मार-मारकर निकाली सारी हेकड़ी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel