Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला एक हफ्ते से चली सारी मनमानियों की हेकड़ी निकाल दी. पूरा मैच मिनट दर मिनट और गरमाता चला गया. मुकाबले के हर क्षण के दौरान खिलाड़ियों के बीच बहस, शब्दों की झड़प, गेंद और बल्ले का संघर्ष और यहां तक कि गालियों का भी भरपूर गिव एंड टेक देखने को मिला. पहलगाम हमले के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दूरी बनाई हुई है. ग्रुप स्टेज के मुकाबले में न तो बातचीत हुई. सुपर-4 मैच में भी यही माहौल रहा, लेकिन इस बार पाक गेंदबाजों ने उकसाने की रणनीति अपनाई. जवाब में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बल्ले और जुबान दोनों से उन्हें करारा जवाब दिया.
भारत की पारी की पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी को शानदार छक्का जड़ा. यह शॉट अफरीदी (Shaheen Afridi) को नागवार गुजरा और उन्होंने अभिषेक से बहस शुरू कर दी. इस पर युवा बल्लेबाज ने भी पलटकर जवाब दिया. शाहीन लगातार नॉन-स्ट्राइकर एंड पर अभिषेक के पास आकर उन्हें उकसाते रहे. कुछ पलों बाद शाहीन अफरीदी ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. इसके बाद तीसरे ओवर में गिल ने अफरीदी पर लगातार दो चौके लगाए और साथी खिलाड़ी का समर्थन करते हुए वही शब्द दोहराए. इसके बाद शुभमन गिल ने अफरीदी को चौका मारने के बाद कहते सुने गए “चल बॉल डाल.” साफ था कि इस तकरार की शुरुआत पाक गेंदबाजों ने की थी, लेकिन भारतीय बल्लेबाज पीछे हटने को तैयार नहीं थे.
सबसे बड़ा वाकया पांचवें ओवर में हुआ, जब शुभमन गिल ने हारिस रऊफ की गेंद पर शानदार शॉर्ट-आर्म जैब खेलते हुए चौका जड़ दिया. यह शॉर्ट लेंथ गेंद थी, जिस पर गिल ने बैकफुट पर खड़े होकर फ्लैट-बैट शॉट मारा और गेंद को मिडविकेट से पार भेज दिया. जैसे ही गिल अपने साथी अभिषेक शर्मा के पास फिस्ट-बंप करने नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ बढ़े, तभी माहौल गर्मा गया. ऐसा लगा जैसे रऊफ ने कुछ कहा हो, जिससे अभिषेक भड़क गए. उन्होंने पलटकर उंगली उठाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज से जोरदार बहस शुरू कर दी.
इस पर कमेंट्री बॉक्स में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि पहली बार होगा कि बॉलर नहीं बल्कि बल्लेबाज स्लेजिंग कर रहा है. हालांकि अभिषेक और गिल ने अपना संयम बनाए रखा और बल्ले से जोरदार जवाब दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़कर भारत की जीत की नींव रख दी. (Fight between Abhishek Sharma and Haris Rauf)
हारिस रऊफ मैच के दौरान ही भारतीय दर्शकों से भी उलझते देखे गए. भारतीय बल्लेाबाजी के दौरान बाउंड्री लाइन पर वे लगातार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान झूठ की नकल उतारते रहे, जिसमें उन्होंने 6 भारतीय फाइटर जेट गिराने का दावा किया था. इस दौरान उनकी दर्शकों ने भरपूर ट्रोलिंग की. इसलिए जिस तरह शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने बैटिंग की उसे देखकर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राफेल और ब्रम्होस की जुगलबंदी याद आ गई.
भारत ने दर्ज की शाही जीत
आखिरकार, अभिषेक 39 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अबरार अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद लॉन्ग-ऑन पर चली गई. वहां मौजूद हारिस रऊफ ने ही कैच लपका और गुस्से में गेंद को जोर से पिच पर फेंक दिया. उन्होंने अपना काम बखूबी कर दिया था. जब वह आउट हुए, तब भारत का स्कोर 12.2 ओवर में 123/3 था और टीम को जीत के लिए सिर्फ रन-ए-बॉल की दर से रन चाहिए थे. उस समय संजू सैमसन और तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद थे. शुभमन गिल ने 47 रन का योगदान दिया, तो सूर्यकुमार यादव खाता नहीं खोल सके. लेकिन तिलक वर्मा (30*, 19 गेंदें) और हार्दिक पंड्या (7*) ने लक्ष्य पूरा कर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई.
पाकिस्तान की पारी
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. पाकिस्तान ने आते ही तेज शुरुआत की. फखर जमान और साहिबजादा फरहान (58) ने ओपनिंग साझेदारी में रन बटोरे. फरहान और साइम अय्यूब ने 10 ओवर में स्कोर 91 तक पहुंचा दिया था और लग रहा था कि पाकिस्तान 200 तक जा सकता है. मगर शिवम दुबे ने खेल पलट दिया. उन्होंने फरहान और अय्यूब दोनों को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान की गति तोड़ी. कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने भी एक-एक विकेट झटके. पाकिस्तान 20 ओवर में 171/5 तक ही सीमित रहा.
ये भी पढ़ें:-

