21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बल्ले से कहर के बाद ट्विटर पोस्ट से मचाया तहलका, शुभमन और अभिषेक ने 4-4 शब्दों में पाकिस्तान को लताड़ा

Shubman Gill and Abhishek Sharma vs Pakistan Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल का तूफान आया. दोनों ने 10 ओवर में ही भारत का चेज 100 के पार कर जीत सुनिश्चित कर दी थी. इस जीत के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट से भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.

Shubman Gill and Abhishek Sharma vs Pakistan Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बल्ले से जलवा बिखेरा. रविवार की रात इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में अभिषेक ने केवल 39 गेंदों में 74 रन बनाए, जबकि गिल ने 28 गेंदों में 47 रन की धुआंधार पार खेली. भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को दूसरी बार शिकस्त दी. ‘पंजाब के दो यारों’ की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. अभिषेक ने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए और गिल के साथ पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में ही 105 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. वहीं गिल ने इस पारी के दौरान 8 चौके जड़े. मैच के बाद, दोनों खिलाड़ियों ने X (पूर्व ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं और चार-शब्दों के कैप्शन के जरिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को करारा संदेश दिया.

 मैच के दौरान दोनों पंजाब के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ के साथ जुबानी झड़प में भी हिस्सा लिया. सुपर-4 के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने रन चेज की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपना खाता खोला. शाहीन शाह अफरीदी की पहली गेंद पर लगा यह छक्का अभिषेक को भारत की टी20 पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज के रूप में इतिहास में शामिल कर गया. इसी गेंद से तय हो गया था कि आज भारत किस मूड में है. दोनों खिलाड़ियों के बीच हल्की झड़प देखी गई. अभिषेक शर्मा की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला.

Abhishek Sharma And Shubman Gill Vs Shaheen Afridi
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से बहस के दौरान शाहीन शाह अफरीदी. फोटो- सोशल मीडिया.

अभिषेक शर्मा ने मैच की चार तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन दिया: “You talk, we win.” यानी तुम बड़बड़ करते हो और हम जीतते हैं. उन्होंने ने भी तिरंगे झंडे के साथ अपनी बात को समाप्त किया.

शुभमन गिल ने भी ढाया कहर

वहीं शुभमन गिल ने भी अपने बचपन के साथी का भरपूर साथ दिया. उन्होंने शाहीन शाह की जमकर खबर ली. हारिस रऊफ को एक आतिशी चौका लगाया, जिसके बाद रऊफ लड़ाई करने के लिए दौड़े-दौड़े आए. हालांकि रविवार को दोनों खिलाड़ी किसी और मूड में थे. दोनों ने बल्ले के साथ अपशब्दों के बाण भी छोड़े. लेकिन यह तीखी बहस इसीलिए हुई, क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इसकी शुरुआत की थी.

22091 Ap09 21 2025 000354A
तीखी बहस के दौरान शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ. फोटो pti.

शुभमन गिल ने मैच के बाद सोशल मीडिया लिखा: “Game speaks, not words.” यानी खेल बोलता है, जुबान नहीं. इसके साथ उन्होंने भारत के तिरंगा झंडा और बैट बॉल की इमोजी भी शेयर की.

मैच का कैसा रहा हाल

वहीं मैच के बात करें, तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. मेन इन ग्रीन की ओर से सबसे बड़ा योगदान साहिबजादा फरहान का रहा, उन्होंने 58 रन बनाए, जबकि सैम अयूब और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रन जोड़े. वहीं भारत की ओर से गिल और शर्मा के अलावा तिलक वर्मा ने 30 रन बनाए और हार्दिक पांड्या (7*) के साथ नाबाद लौटे. दोनों ने 18.5 ओवर में ही 172 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी. अब भारत का अगला मैच 24 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा, जहां टीम इंडिया एकबार फिर अपना जलवा बिखेरेगी.

ये भी पढ़ें:-

‘फील्ड मार्शल’ हारिस रऊफ ने किया फाइटर जेट गिरने का इशारा, तो फैंस ने ही लगा दी लंका, ये वीडियो नहीं देखे तो क्या देखा

एक तरफ ‘ब्रम्होस गिल’ दूसरी तरफ ‘राफेल शर्मा’, ‘ऑपरेशन मिडनाइट दुबई’ में उड़े हारिस रऊफ तबाह हुआ पाकिस्तान, Video

बेशर्म, बेहया और निर्लज्ज… शब्द छोटे हैं, पाकिस्तानी टीवी एंकर की बात सुनकर खून खौल उठेगा, कहा- मैदान पर फायरिंग…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel