IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) की भारत के खिलाफ आगामी T20 सीरीज में भागीदारी अब संदेह में है. शॉर्ट हाल ही में खेले गए वनडे सीरीज में अपनी टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हुए थे. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अब उनकी उंगली में चोट लगने के कारण ऑस्ट्रेलिया को झटका लग सकता है. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) को बैकअप के रुप तैयार रखा है.
मैथ्यू शॉर्ट को कैसे लगी चोट
एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी. उसी मैच के दौरान उन्हें दुर्भाग्यवश चोट लग गई. जोश हेजलवुड की गेंद पर स्लिप में एक कैच लेने की कोशिश में उनकी उंगली गेंद और जमीन के बीच फँस गई, जिससे गहरी कट लग गई. हालांकि चोट के बावजूद शॉर्ट ने हिम्मत दिखाते हुए सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में भी हिस्सा लिया. उन्होंने उस मैच में 30 रन बनाए और 4 ओवर गेंदबाजी भी की. लेकिन मैच के बाद मेडिकल जांच में पाया गया कि चोट अंदर तक गहरी है और संक्रमण फैलने का खतरा है.
सर्जरी और रिकवरी की प्रक्रिया
टीम डॉक्टरों की सलाह पर मैथ्यू शॉर्ट को अपनी उंगली की सर्जरी करानी पड़ी. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके ऊपरी उंगली के हिस्से में एक गंभीर घाव था जो नाखून के नीचे तक चला गया था. सर्जरी के बाद अब उस जगह पर टांके लगाए गए हैं. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, शॉर्ट पहला T20 मैच जो कैनबरा में खेला जाएगा, उसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हालांकि, वे टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि सीरीज के आगे के मुकाबलों में वापसी कर सकेंगे.
बैकअप के रूप में मैकडरमोट को मौका
शॉर्ट की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेन मैकडरमोट को पहले दो T20 मैचों के लिए टीम में शामिल किया है. 30 वर्षीय मैकडरमोट ने अब तक 25 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. उनका आखिरी मैच दिसंबर 2023 में हुआ था. इसके अलावा, जोश फिलिप को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की उम्मीद है. विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस, जो पिंडली की चोट से उबर चुके हैं, वे भी टीम में वापसी करेंगे.
मैक्सवेल की वापसी से मजबूती
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी इस सीरीज में वापसी करने वाले हैं, लेकिन वे केवल अंतिम दो मुकाबलों में ही खेलेंगे. मैक्सवेल की मौजूदगी से टीम की बैटिंग लाइनअप और ऑलराउंड विकल्प दोनों मजबूत होंगे. टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि मैथ्यू शॉर्ट जल्द ही पूरी तरह फिट होकर वापसी करेंगे, क्योंकि उनकी ऑलराउंड क्षमताएं टीम के लिए बेहद कीमती हैं.
ये भी पढ़ें-
रणजी ट्रॉफी में Ruturaj Gaikwad ने पेश की मिसाल, पृथ्वी शॉ के साथ शेयर किया अवर्ड, Video देखें

