21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रणजी ट्रॉफी में Ruturaj Gaikwad ने पेश की मिसाल, पृथ्वी शॉ के साथ शेयर किया अवर्ड, Video देखें

Ruturaj Gaikwad Shares POTM Award: रणजी ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ को 144 रनों से हराया. पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 156 गेंदों में 222 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जबकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने शतक जड़ा और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड शॉ के साथ साझा कर खेल भावना का शानदार उदाहरण पेश किया.

Ruturaj Gaikwad Shares POTM Award: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ग्रुप बी के रोमांचक मुकाबले में महाराष्ट्र ने मंगलवार को चंडीगढ़ को 144 रनों से हरा दिया. तेज गेंदबाजों मुकेश चौधरी और रामकृष्ण शेखर घोष की घातक गेंदबाजी और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तूफानी पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने यह जीत हासिल की. इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और पृथ्वी शॉ दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया, और गायकवाड़ ने स्पोर्ट्समैनशिप दिखाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the match) का अवॉर्ड शॉ के साथ साझा किया.

पृथ्वी शॉ की डबल सेंचुरी

महाराष्ट्र के ओपनर पृथ्वी शॉ ने दूसरी पारी में रनों की झड़ी लगा दी. उन्होंने सिर्फ 141 गेंदों में दोहरा शतक ठोक दिया, जो रणजी ट्रॉफी के इतिहास का तीसरा सबसे तेज दोहरा शतक है. शॉ ने कुल 156 गेंदों पर 222 रन बनाए, जिसमें 29 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने मैच का रुख ही बदल दिया. शॉ की बल्लेबाजी देखकर दर्शकों के साथ-साथ टीम के साथी खिलाड़ी भी रोमांचित हो उठे. उनकी इस तूफानी पारी के चलते महाराष्ट्र ने चंडीगढ़ के सामने 464 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा.

रुतुराज गायकवाड़ बने मिसाल

टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने पहली पारी में शानदार शतक जड़कर महाराष्ट्र को मजबूत शुरुआत दिलाई. उनके शांत स्वभाव और जिम्मेदार बल्लेबाजी ने टीम को आगे बढ़ाया. हालांकि उन्हें मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन उन्होंने यह अवॉर्ड पृथ्वी शॉ के साथ साझा किया. गायकवाड़ का यह कदम खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण बना. सोशल मीडिया पर भी फैंस ने उनके इस जेस्चर की खूब तारीफ की. गायकवाड़ ने कहा कि शॉ की पारी इस जीत की असली नींव थी, इसलिए यह अवॉर्ड उनका भी उतना ही हक है.

मुकेश और घोष की घातक गेंदबाजी

चौथे दिन महाराष्ट्र की जीत में तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम रही. मुकेश चौधरी ने 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि रामकृष्ण शेखर घोष ने 71 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. दोनों गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाया, जिसकी वजह से चंडीगढ़ की टीम 94.1 ओवर में 319 रन पर ऑल आउट हो गई. इन दोनों की सटीक लाइन और लेंथ ने विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया और टीम को जीत दिलाई. इस शानदार प्रदर्शन के लिए महाराष्ट्र को छह अंक मिले.

अर्जुन आजाद की जुझारू पारी

हालांकि चंडीगढ़ की टीम यह मुकाबला हार गई, लेकिन अर्जुन आजाद ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. सिर्फ अपने दूसरे प्रथम श्रेणी मैच में खेलते हुए उन्होंने 168 रन (236 गेंद) की शानदार पारी खेली. इससे पहले अपने डेब्यू मैच में उन्होंने गोवा के खिलाफ 141 रन बनाए थे. इसके अलावा कप्तान मनन वोहरा ने 58 रन, और युवा बल्लेबाज राज बावा ने 42 रन का योगदान दिया. मगर बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए, जिसके चलते टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी.

महाराष्ट्र टीम का आत्मविश्वास बढ़ा

इस जीत से महाराष्ट्र का आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है. टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों फॉर्म में नजर आए. जहां बल्लेबाजी में गायकवाड़ और शॉ ने कमाल किया, वहीं गेंदबाजी में चौधरी और घोष ने अपनी काबिलियत दिखाई. टीम का मनोबल अब और ऊंचा हो गया है, और आने वाले मुकाबलों में महाराष्ट्र से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026 से पहले क्या रोहित शर्मा छोड़ रहे हैं MI का साथ? आखिर कौनसी फ्रेंचाइजी दिखा रही हिटमैन में इंटरेस्ट

पाकिस्तान में बगावत! मोहम्मद रिजवान ने PCB के नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से किया इनकार, डिमोशन से नाराज

IND W vs AUS W सेमीफाइनल में बारिश बन सकती है विलन! मैच से पहले टीम इंडिया पर संकट के बादल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel