ePaper

IND vs PAK मैच के बाद उठा हैंडशेक विवाद, क्या हैं ICC और ACC के नियम? जानिए भारत को सजा मिलेगी या नहीं

15 Sep, 2025 2:17 pm
विज्ञापन
Asia Cup 2025 Indian Team Players

एशिया कप 2025 में भारतीय खिलाड़ी, फोटो- PTI

Handshake controversy: एशिया कप 2025 में भारत-पाक मैच के बाद हैंडशेक विवाद ने तूल पकड़ा. जानें ICC और ACC नियमों के मुताबिक क्या टीम इंडिया पर जुर्माना लगेगा.

विज्ञापन

Handshake controversy: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)  के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने पड़ोसी देश की धज्जियां उड़ा दी. भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान साफ कहा की यह जीत देश के लिए है और हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. 

भारत की शानदार गेंदबाजी

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप 2025 के मुकाबले में टॉस पाकिस्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन पाकिस्तान के साथ इस पूरे मैच में इसके अलावा कुछ सही नहीं हुआ. भारत की ओर हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी करते हुए पहली गेंद पर विकेट लेकर टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद अगले ओवर में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी एक और विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया. भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी हुई जिसके चलते पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में केवल 127 रन 9 विकेट के नुकसान पर ही बना सकी. टीम के लिए कुलदीप यादव ने एक बार फिर सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले. उनके अलावा अक्षर और बुमराह को 2-2 विकेट मिले. 

इंडियन बैटर का जलवा

128 रन के लक्ष्य का पीछा करने के उतरी भारतीय टीम ने पहले ही ओवर से अपनी मंशा साफ कर दी. युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी की पहली गेंद पर चौका लगाया और उसके बाद अगली गेंद पर एक गगनचुंबी छक्का लगाकर बता दिया की टीम किसी भी हालत में रहम नहीं करेगी. लेकिन भारत को पहला झटका जल्द ही लग गया टीम के 22 रन के स्कोर पर उप कप्तान शुभमन गिल आउट हो गए. गिल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद मैदान पर उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव जिन्होंने नाबाद  47 रन की पारी खेली. इसके अभिषेक शर्मा ने और तिलक वर्मा ने 31-31 रन बनाए.

भारत का दुनिया को संदेश

एशिया कप के इस मैच के साथ भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ पूरी दुनिया को इस बात का संदेश दे दिया कि हम आतंकवाद के खिलाफ खड़े है और यह मैच खेलना सिर्फ हमारी एक मजबूरी है. इसके साथ ही दुश्मन देश को गले लगाने की भूल कभी नहीं कर सकते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच की शुरुआत से ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से एक दूरी सी बनाकर रखी. पहले टॉस के समय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान के साथ हाथ नहीं मिलाया और उसके बाद जीत के बाद पूरी भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम में चली गई बिना हाथ मिलाए.

क्या भारत पर होगी कोई कार्रवाई?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारतीय टीम का यह व्यवहार बिल्कुल सही नहीं लगा. इसके लिए उन्होंने भारत की शिकायत भी की है. पाक टीम के मैनेजर ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से इस वाक्या के लिए शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने रेफरी को बताया है कि हमने दोनों देशों के कप्तानों से हाथ मिलाने का अनुरोध किया था. अब सवाल उठता है कि क्या इसके चलते भारत पर कोई कार्रवाई होगी या जुर्माना लगेगा तो हम बता दे कि ऐसा कुछ नहीं होगा. भारत पर किसी तरह का कोई जुर्माना नहीं लगेगा.

क्या कहता है ICC और ACC का नियम?

मैच के बाद दोनों टीमों के हाथ न मिलाने को लेकर ICC या ACC की रुल बूक में कोई ऐसा नियम नहीं है जिसके चलते किसी पर कोई कार्रवाई की हो. किसी भी रुल बूक में ऐसा कुछ नहीं लिखा है कि अगर कोई खिलाड़ी या टीम दूसरी टीम के खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाती है तो उसपर उसका जुर्माना लगेगा. दोनों टीमों का हाथ मिलागा कोई नियम नहीं है. इसको एक खेल भावना के रूप में देखा जाता है. इसी कारण से मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं और अगर कोई खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाता है तो इसे खेल भावना के विपरीत माना जा सकता है और कुछ नहीं.

ये भी पढ़ें-

ये पाकिस्तानी टीम नहीं, पोपटवाड़ी है, देखें IND vs PAK मैच के बाद सुनील गावस्कर ने कैसे लिए मजे

Asia Cup 2025: हाथ न मिलाने पर भड़का पाकिस्तान, दर्ज कराई शिकायत, भारत ने बताई वजह

पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान की हार पर ली चुटकी, बोले- श्रीलंका के खिलाफ मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें