19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: हाथ न मिलाने पर भड़का पाकिस्तान, दर्ज कराई शिकायत, भारत ने बताई वजह

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. मैच बाद भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इनकार किया. पीसीबी ने एसीसी में विरोध दर्ज कराया, जबकि भारत ने इसे पहलगाम हमले के पीड़ितों संग एकजुटता बताया.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. भारत ने यह मैच सात विकेट से जीतकर पाकिस्तान को हर विभाग में मात दी, लेकिन असली सुर्खियों में मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार रहा. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ किया कि यह कदम खेल भावना के खिलाफ नहीं बल्कि अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उठाया गया था.

PCB की कड़ी आपत्ति और विरोध

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार देर रात जारी बयान में भारतीय खिलाड़ियों के रवैये को ‘‘खेल भावना के खिलाफ’’ बताया. पीसीबी ने कहा कि टीम मैनेजर नवीद चीमा ने इस मसले को गंभीरता से उठाया और एसीसी को आधिकारिक तौर पर सूचित किया. बोर्ड का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों का हाथ न मिलाना खेल की मूल भावना को ठेस पहुँचाने वाला है. विरोध दर्ज कराने के प्रतीकात्मक कदम के रूप में पाकिस्तान ने अपने कप्तान को मैच के बाद होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में भी नहीं भेजा. यह सीधे तौर पर भारत के व्यवहार पर नाराजगी जताने का संकेत था.

भारत का रुख

दूसरी ओर, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस विवाद को अलग ही संदर्भ में रखा. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का मकसद विपक्षी खिलाड़ियों का अपमान करना नहीं था, बल्कि यह फैसला अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शिकार परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने का तरीका था. सूर्यकुमार ने कहा कि टीम इंडिया देश के नागरिकों और शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और इसी कारण खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से दूरी बनाई.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस घटना में सुरक्षा बलों के जवान और स्थानीय नागरिक शहीद हुए थे. इसके बाद मई में भारत ने सीमा पार आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था. इस सैन्य कार्रवाई के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने आईं. ऐसे में भारतीय टीम का हाथ न मिलाने का फैसला केवल खेल से जुड़ा मुद्दा नहीं बल्कि हालिया घटनाओं के प्रति भावनात्मक प्रतिक्रिया भी माना जा रहा है.

मैच का नतीजा और खेल पर असर

मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को हर विभाग में पछाड़ा. गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को दबाव में रखा और बल्लेबाजी में भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया. सात विकेट से मिली यह जीत भारत की दबदबे वाली रही, लेकिन मैच के बाद के घटनाक्रम ने क्रिकेट की बजाय राजनीति और संवेदनाओं को केंद्र में ला दिया. अब देखना होगा कि एसीसी इस विवाद पर क्या रुख अपनाता है और क्या भविष्य में दोनों टीमों के रिश्ते मैदान पर और भी जटिल होते हैं.

ये भी पढ़ें-

पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान की हार पर ली चुटकी, बोले- श्रीलंका के खिलाफ मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण

IND vs PAK जीतकर भी सुपर 4 में क्यों नहीं टीम इंडिया, क्या पाकिस्तान एशिया कप से होगा बाहर? ऐसा है पूरा समीकरण

IND vs PAK के बॉयकॉट की गर्जना के बाद भी टीम इंडिया ने कैसे खुद को मैनेज किया? कैप्टन सूर्या ने खोला राज

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel