Asia Cup 2025 Group A Super 4 Scenario: भारत ने दुबई में रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर ग्रुप ए में अपनी शीर्ष स्थिति मजबूत कर ली. 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 15.5 ओवर में ही केवल 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ भारत ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं और सुपर 4 में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. जबकि पाकिस्तान के ऊपर सुपर 4 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि पाकिस्तान यह मैच भले ही हारा, लेकिन वह एक मैच जीता भी है और उसकी सांसें अगले स्टेज के लिए अभी भी जिंदा हैं.
इस जीत के बाद भारत के अब दो मैचों से चार अंक हो गए हैं और वह ग्रुप में शीर्ष पर है. हालांकि भारत का रन रेट +10 से घटकर +4.793 हो गया है. दूसरी ओर पाकिस्तान के दो मैचों से दो अंक हैं. उसका रन रेट घटकर +1.649 रह गया है. पाकिस्तान को अपना अंतिम ग्रुप मैच 17 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेलना है, जबकि भारत 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा. यूएई और ओमान अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं.
Asia Cup 2025 ग्रुप ए पॉइंट्स टेबल
| टीम | मैच | जीत | हार | टाई | अंक | NRR |
|---|---|---|---|---|---|---|
| भारत | 2 | 2 | 0 | 0 | 4 | +4.793 |
| पाकिस्तान | 2 | 1 | 1 | 0 | 2 | +1.649 |
| यूएई | 1 | 0 | 1 | 0 | 0 | -10.483 |
| ओमान | 1 | 0 | 1 | 0 | 0 | -4.650 |
पाकिस्तान सुपर-4 में कैसे क्वालिफाई कर सकता है?
भारत से हार के बावजूद पाकिस्तान के पास सुपर-4 चरण में जगह बनाने का मौका है. सलमान अली आगा की टीम को यूएई को हराना होगा, जिससे उनके तीन मैचों से चार अंक हो जाएंगे और वे सुपर-4 में क्वालिफाई कर लेंगे. हालांकि अगर यूएई- पाकिस्तान को चौंका देता है, तो मोहम्मद वसीम की अगुआई वाली यूएई टीम को ओमान को भी हराना होगा ताकि सुपर-4 में जगह पक्की हो सके. यहां तक कि अगर पाकिस्तान यूएई से हार जाता है, तब भी उनके पास मौका रहेगा, बशर्ते ओमान यूएई को हरा दे. इस स्थिति में ग्रुप ए से दूसरा क्वालिफाई करने वाली टीम तय करने के लिए नेट रन रेट अहम भूमिका निभाएगा.
पाकिस्तान के सामने यूएई कहीं नहीं ठहरता. हाल ही में ट्राई सीरीज के दौरान पाक टीम ने यूएई को करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में उसका आगे क्वालिफाई करना पूरी तरह संभव नजर आता है. लेकिन भारत से हार के बाद उसकी स्थिति कोई बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती. क्रिकेट में कुछ भी संभव है, ऐसे में अगर दिन विशेष में यूएई उलटफेर कर दे तो आश्चर्य नहीं होगा
भारत कैसे पहुंच सकता है सुपर 4 में
भारत के दो मैचों में 4 अंक हैं. भारत को ओमान के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करनी होगी. ओमान को हराते ही भारत के 6 अंक हो जाएंगे और उसका सुपर 4 में जाने का रास्त साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
IND vs PAK: पाकिस्तान को रौंदने के बाद गंभीर का बयान, इनको समर्पित की टीम इंडिया की जीत
टीम इंडिया के ‘नो हैंड शेक’ पर शोएब अख्तर की निकली चीख, बोले- हम आपके लिए अच्छी बातें कर रहे और आप…

